- सनबीम भगवानपुर में लिया गया ऑडिशन, सेलेक्ट किये गये बच्चे 14 मार्च को देंगे फाइनल ऑडिशन

VARANASI:

सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले फेमस सिंगिंग शो इंडियन आइडल के एकेडमी लिए बनारस में टैलेंट खोजने के क्रम में सोमवार को सनबीम भगवानपुर में बच्चों का ऑडिशन हुआ। इंडियन आइडल जूनियर टू के लिए यहां हुए ऑडिशन के बाद इंडियन आइडल एकेडमी की टीम ने ब्भ्0 बच्चों का ऑडिशन लिया। एकेडमी की सीनियर कम्युनिकेशन मैनेजर प्रिया गुप्ता ने बताया कि कुछ खास बच्चों को अगले राउंड के लिए सेलेक्ट किया है। इसमें चुने हुए बच्चों को देश के दिग्गज म्यूजिक एक्सपर्ट ट्रेनिंग देंगे। इसके बाद बच्चों का क्ब् मार्च को लास्ट साइलेंट ऑडिशन होगा। ऑडिशन का आयोजन रविन्द्रपुरी स्थित एकेडमी के ऑफिस में किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में एकेडमी के डायरेक्टर पुनीत मिश्रा सहित सनबीम स्कूल गु्रप की प्रतिमा गुप्ता ने विशेष सहयोग दिया। आपको बताते चलें कि टैलेंटेड बच्चों को आगे बढ़ाने में प्रयासरत इंडियन आइडल एकेडमी फेमस आइडल ब्रैंड फ्रेमेंटल मीडिया और कर्मयोग मीडिया एंड आ‌र्ट्स एजुकेशन नेटवर्क द्वारा प्रदत्त ब्रांच है।

Posted By: Inextlive