कोरोना वायरस संकट और लाॅकडाउन के बीच औरंगाबाद में एक मालगाड़ी के नीचे आने से 14 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना पर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व उपराष्ट्रपति ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

नई दिल्ली (एएनआई)। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर गहरी नींद में सोए मजदूरों की मालगाड़ी से कुचलने के कारण हुई दर्दनाक माैत ने पूरे देश को झकझाेर कर रख दिया है। इस घटना पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट किया औरंगाबाद रेल दुर्घटना में मजदूरों की मौत से हुए दुख को व्‍यक्‍त करना शब्‍दों से परे है। उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इसमें घायल मजदूरों के लिए शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Saddened beyond words to learn about the loss of lives in the railway track accident near Aurangabad in Maharashtra. My thoughts and prayers are with the bereaved families. Wishing speedy recovery to the injured.

— President of India (@rashtrapatibhvn) May 8, 2020स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि औरंगाबाद, महाराष्ट्र में रेल दुर्घटना के कारण लोगों की जान चली गई। रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से बात की है और वह स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी औरंगाबाद की इस ट्रेन दुर्घटना में 14 प्रवासी श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया।

Extremely anguished by the loss of lives due to the rail accident in Aurangabad, Maharashtra. Have spoken to Railway Minister Shri Piyush Goyal and he is closely monitoring the situation. All possible assistance required is being provided.

— Narendra Modi (@narendramodi) May 8, 2020 अन्य नेताओं ने भी दुख व्यक्त किया

इनके अलावा राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। बता दें कि औरंगाबाद जिले में एक मालगाड़ी के नीचे आने से 14 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। ये सभी मध्य प्रदेश लौट रहे थे। हादसा सुबह 5:15 बजे हुआ। बताया जा रहा कि ये सभी मजदूर रेलवे ट्रैक के रास्ते पैदल घर जा रहे थे। थकान के बाद सभी पटरी पर सो गए और मालगाड़ी आने से इन सभी की मौत हो गई।

Posted By: Shweta Mishra