न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक गेंदबाज को कोरोना होने का शक था। यह गेंदबाज केन रिचर्डसन हैं हालांकि मेडिकल स्टॉफ ने उन्हें टीम से अलग कर दिया था और अब कोरोना टेस्ट में वह निगेटिव पाए गए हैं।

कानपुर। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम शुक्रवार को जब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पहुंची तो उनकी टीम में एक खिलाड़ी गायब था। ये तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन हैं जिन्हें कल रात से गले में खराश की शिकायत है। कंगारु टीम पिछले कई दिनों से अफ्रीका दौरे पर थी। इस टूर से लौटने के बाद रिचर्डान ने मेडिकल स्टॉफ से गले में खराब की बात बताई। यह जानकारी मिलते ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का मेडिकल स्टॉफ सकते में आ गया। हर किसी को लग रहा कहीं रिचर्डसन कोरोना वायरस के शिकार तो नहीं बन गए, हालांकि अभी COVID 19 टेस्ट की रिपोर्ट आई जिसमें वह निगेटिव पाए गए।

टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद फैसला

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता का कहना है, 'हमारे चिकित्सा कर्मचारी इसे एक विशिष्ट गले के संक्रमण के रूप में मान रहे हैं, लेकिन हम ऑस्ट्रेलियाई सरकार के प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं, जिससे हमें केन को टीम के अन्य सदस्यों से दूर रख रहे हैं। पिछले 14 दिनों में अंतरराष्ट्रीय यात्रा से लौटे उपयुक्त परीक्षणों की आवश्यकता होती है, रिचर्डसन को भी ये टेस्ट देने होंगे। एक बार जब हम परीक्षणों के परिणाम प्राप्त करते हैं और केन अगले कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं तो हमें उम्मीद है कि वह टीम में फिर से शामिल होंगे।'

JUST IN: Aussie quick Kane Richardson will miss today's #AUSvNZ ODI with results
of COVID-19 test still pending.
DETAILS: https://t.co/jNsxVLgRGc pic.twitter.com/SZRYEnQcJd

— cricket.com.au (@cricketcomau) March 13, 2020खाली स्टेडियम में होंगे मैच

रिचर्डसन के बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज सीन एबॉट कवर के रूप में टीम में शामिल हो गए हैं। एबॉट दक्षिण अफ्रीका के हालिया दौरे में ऑस्ट्रेलिया के टी 20 टीम का हिस्सा थे। बता दें ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही। पहला मैच सिडनी में खेला जाएगा। बता दें भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज की तरह भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के सभी मैच खाली स्टेडियम में कराने का एलान किया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम

आरोन फिंच (कैप्टन), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मारनस लाबुस्चगने, मिच मार्श, केन रिचर्डसन, डी'आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।

न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसन (कैप्टन), मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम, टॉम ब्लंडेल, जिमी नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, काइल जैमिसन, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari