ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हॉकी वर्ल्ड लीग के क्वार्टर फ़ाइनल मैच में 7-2 से करारी शिक़स्त दी.


इसके साथ ही भारत ख़िताबी दौड़ से बाहर हो गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए क्वार्टर फ़ाइनल मैच में भारत ने बढ़िया शुरुआत की और पहले 15 मिनट में ही दो गोल दाग दिए.बीरेंद्र लाकड़ा ने छठे और युवराज वाल्मिकी ने 11वें मिनट में गोल किए.लेकिन विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और पहले सत्र में निकोलस बजियन, जेसन विल्सन और ग्लेन टर्नर के ज़रिए तीन गोल किए.ऑस्ट्रेलिया का दबदबादूसरा हाफ़ पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा और उसने चार गोल बनाए. हालांकि भारत ने टक्कर देने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सका.    भारत को तीन पेनल्टी कॉर्नर भी मिले लेकिन वो उन्हें गोल में नहीं बदल सका.


ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे हाफ़ में साइमन ऑर्चड और जेकब व्हेटन ने एक-एक और रसल फ़ोर्ड ने दो गोल किए.शुक्रवार को सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला नीदरलैंड्स से होगा. नीदरलैंड्स ने एक अन्य क्वार्टर फ़ाइनल मैच में जर्मनी को 2-1 से हराया.शुक्रवार को ही भारतीय टीम पांचवें स्थान के प्ले ऑफ़ मैच में ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के साथ खेलेगी.

बुधवार को खेले गए अन्य क्वार्टर फ़ाइनल मैचों में इंग्लैंड ने बेल्जियम को और न्यूज़ीलैंड ने अर्जेंटीना को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई.

Posted By: Subhesh Sharma