सोमवार को आस्‍ट्रेलियन क्रिकेट के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर होने वाली अगली एशेज सीरीज में डे नाइट् टेस्ट मैच भी हो सकता है। जेम्‍स सदरलैंड ने कहा कि उनका संगठन पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के साथ भी इस साल के आखिर में डे नाइट टेस्ट मैच के आयोजन के लिये बात कर रहा है।


नवंबर 2015 में खेला गया था एडिलेड सदरलैंड ने साल 2017 से 18 के बीच में होने वाले एशेज डे नाइट टेस्ट मैच की संभावना भी जतायी है। पहला डे नाइट् टेस्ट मैच पिछले साल नवंबर में एडिलेड में खेला गया था। जो आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था। सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के दौरान एबीसी रेडियो से कहा निश्चित तौर पर हम डे नाइट् टेस्ट मैच खेलने पर विचार कर रहे हैं।एशेज डे नाइट् टेस्ट मैच
जेम्स सदरलैंड ने कहा कि एडिलेड टेस्ट मैच की सफलता के बाद हमारा मानना है कि हमें 2016 में कम से कम एक डे नाइट टेस्ट मैच का आयोजन तो करना ही चाहिए।  यह साल 2017 से  18 के बीच में एशेज डे नाइट टेस्ट मैच के लिये नैसर्गिक प्रगति होगी। पर अभी तक ईसीबी इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से इस मामले मे कोई भी  औपचारिक बातचीत नहीं हुई है।

Posted By: Prabha Punj Mishra