ऑस्ट्रेलिया की टीम 33 साल पुरानी जर्सी पहनकर भारत के खिलाफ अगला वनडे मैच खेलने वाली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की है।

कानपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 12 जनवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए दोनों ही टीमें जबरदस्त तैयारी कर रही हैं। इस मैच में एक खास चीज देखने को मिलेगा। दरअसल, इस वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम 33 साल पुरानी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने वाली है। यह जर्सी ग्रीन और गोल्डन रंग की होगी। इससे पहले 1986 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ यह जर्सी पहनकर वनडे खेला था। उस वक्त टीम की कप्तानी एलन बॉर्डर कर रहे थे। हालांकि, टीम यह जर्सी पहनकर क्यों खेलने वाली है, इसका कारण कुछ पता नहीं चल पाया है।
आठ साल बाद टीम में तेज गेंदबाज कर रहे वापसी
बता दें कि इस वनडे सीरीज से ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल आठ साल बाद अपनी टीम में वापसी कर रहे हैं। वे भारत के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे मैच में इस ड्रेस को पहनने के लिए काफी उत्साहित हैं। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 12 जनवरी को सिडनी में, दूसरा मैच 15 जनवरी को एडिलेड में और तीसरा मैच 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाना है।  ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले छह वनडे सीरीज से लगातार हारती चलती आ रही है। इसलिए वो इस रिकॉर्ड को बदलने के लिए मैदान पर उतरेगी, वहीं विराट सेना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी जीत को बरकरार रखने के इरादे से मेजबान टीम का जोरों से सामना करेगी।

भारत की ओर से पहले वनडे में खेलेंगे ये खिलाड़ी
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (wk), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, खलेल अहमद, मोहम्मद, मोहम्मद , मोहम्मद सिराज।  
ऑस्ट्रेलिया की टीम
एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कारे, मिचेल मार्श, जे। रिचर्डसन, बिली स्टेनलेक, जेसन बेहरेनडोर्फ, पीटर सिडनी, नॉथन लियोन और एडम जाम्पा

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला भारत पहला एशियाई देश, भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहला देश कौन

ऑस्ट्रेलिया में भारत ने कितनी वनडे सीरीज जीती, 10 साल से पड़ा है सूखा

Posted By: Mukul Kumar