ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोस हेलजवुड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मुसीबतों में आ गए हैं। डीआरएस विवाद से नाराज होकर वह काफी आपे से बाहर हो गए और अंपायर रणमोर मार्टिनेज को गाली दे बैठे। ऐसे में अब उन पर आईसीसी ने 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया।


आऊट न करने से नाराजऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोस हेलजवुड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन डीआरएस विवाद से नाराज होकर अंपायर को गाली दी। इसके बाद आईसीसी ने हेजलवुड पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया। हेजलवुड ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में पहले सत्र के अंतिम ओवर में केन विलियम्सन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसे अंपायर रणमोर मार्टिनेज ने ठुकरा दिया। ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने तुरंत रैफरल की मांग की। थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने टीवी रिप्ले और हॉट स्पॉट कैमरा एंगल में देखा कि गेंद ने बल्ले को छुआ था। इसके चलते उन्होंने रियल टाइम स्नीको मीटर का उपयोग नहीं किया और बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया। चूंकि गेंद ने बल्ले को छुआ था। मार्टिनेज से स्पष्टीकरण मांगा
ऐसे में उनका मानना है कि इसलिए इलिंगवर्थ ने बॉल ट्रेकिंग पर भी ध्यान नहीं दिया जिसके तहत गेंद लेग स्टंप की लाइन में पिच हुई थी और विकेट्स पर टकरा रही थी। थर्ड अंपायर इलिंगवर्थ द्वारा बल्लेबाज को नॉटआउट करार देने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने मैदानी अंपायर मार्टिनेज से स्पष्टीकरण मांगा। स्मिथ उनकी समझाइश से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे थे, इसी दौरान हेजलवुड ने भी अंपायर से बात की। इसके बाद स्टंप माइक्रोफोन पर हेजलवुड को थर्ड अंपायर के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए उन्हें गाली देते हुए सुना गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra