ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ मार्च में होने वाली वनडे सीरीज रद कर दी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सीए ने ये फैसला इसलिए लिया क्‍योंकि अफगानिस्‍तान में काअिज तालिबानी सरकार ने लड़कियों को लेकर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं।


मेलबर्न (पीटीआई)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से हटने की घोषणा करते हुए कहा कि वह महिलाओं और लड़कियों पर तालिबान के बढ़ते प्रतिबंधों के बीच सीरीज को आगे बढ़ाने में असमर्थ है। मार्च में यूएई में आईसीसी सुपर लीग के हिस्से के रूप में ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में अफगानिस्तान से भिड़ना था। सीए ने एक बयान में कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फैसला किया है कि वह मार्च 2023 में यूएई में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाली आगामी आईसीसी सुपर लीग तीन मैचों की पुरुष वनडे सीरीज के साथ इस समय आगे बढ़ने में असमर्थ है। यह निर्णय तालिबान द्वारा महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिबंधों की हालिया घोषणा के बाद लिया गया है।''

ऑस्‍ट्रेलिया के कटेंगे 30 अंक
अगस्त 2021 में युद्धग्रस्त देश पर नियंत्रण वापस लेने के बाद से, तालिबान ने लगातार महिलाओं के अधिकारों को प्रतिबंधित किया है। महिलाओं को यूनिवर्सिटी में भाग लेने और गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के लिए काम करने पर पिछले महीने प्रतिबंध लगा दिया गया था। महिला टीम के बिना अफगानिस्तान एकमात्र आईसीसी पूर्ण सदस्य देश है, और शनिवार से शुरू होने वाले उद्घाटन महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में कोई टीम नहीं होगी। बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया जब अफगानिस्‍तान के खिलाफ नहीं खेलेगा तो टीम 30 अंक खो देगी जो अफगानिस्तान को प्रदान किए जाएंगे। हालाँकि, इन प्‍वॉइंट्स का महत्व कम होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया इस साल के अंत में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari