सिडनी क्रिकेट मैदान एससीजी पर जारी चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय टीम ने अब तक 6 विकेट गवां दिए हैं. ऐसे में अब टीम इंडिया संकट में पड़ती नजर आ रही है. हालांकि भारत ने अभी 208 रन बनाए हैं. इस समय अजिंक्य रहाणे 28 गेदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का छठा विकेट सहा के रूप में गिरा. वह 0 पर आउट हुए. भारत को जीत के लिए 141 रनों की जरूरत है जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट लेने हैं. ऐसे में भारत इस मैच को बचाने के लिए पूरी कोशिश में लगा है.

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही
भारतीय टीम सिडनी में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया से मिले 349 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है. इसके पहले पहली पारी में 97 रनों की बढ़त हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच के पांचवे दिन बिना बैटिंग किए चौथे दिन के स्कोर 251 पर पारी को घोषित कर दी थी. इस हिसाब से भारतीय टीम को जीत के लिए 349 रनों का लक्ष्य मिला. 349 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहली पारी में शतक ठोकने वाले लोकेश राहुल महज 16 रन बनाकर आउट हो गए. उस समय टीम का स्कोर 48 रन था.

572 रनों पर पारी की थी घोषित
इसके बाद रोहित शर्मा और मुरली विजय ने दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की. रोहित शर्मा 39 रन बनाकर शेन वाटसन की गेंद पर आउट हुए.ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 7 विकेट पर 572 रनों पर पारी घोषित की थी, जवाब में टीम इंडिया 475 रनों पर सिमट गई थी. पहली पारी में विराट कोहली और लोकेश राहुल के शतक के बावजूद भारतीय टीम 97 रनों से पीछे रह गई थी. चार टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया पहले ही 2-0 से जीत चुका है. पहले दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते जबकि तीसरा मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh