कोरोना से बचाव के लिए अब ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड सीरीज भी रद कर दी गई है। साथ ही कीवी क्रिकेटर्स को रविवार रात तक अपने देश वापस लौटने को कहा गया है।

मेलबर्न (रायटर्स)। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज को बीच में रोक दिया गया है। न्यूजीलैंड की सरकार ने जैसे ही सीमा पर प्रतिबंध लगाया, इसी के साथ इस सीरीज को बीच में रद करना पड़ा। न्यूजीलैंड के प्रधान मंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने शनिवार को कहा कि इस वायरस के प्रकोप को रोकने के प्रयास में रविवार की आधी रात से देश में प्रवेश करने वाले सभी को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा। इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को तुंरत अपने वतन लौटना होगा।

टी-20 सीरीज भी करनी पड़ी कैंसिल

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "इस प्रतिबंध का यह भी मतलब है कि न्यूजीलैंड के लिए निर्धारित तीन मैचों की टी 20 आई श्रृंखला अनिवार्य रूप से आगे नहीं बढ़ सकती क्योंकि यह न्यूजीलैंड में सीमा पार करते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी लागू होगी।" बता दें कंगारु टीम को भी इस महीने के अंत में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने कीवी दौरे पर आना था मगर अब बॉर्डर पर लगे प्रतिबंधों के चलते कंगारु टीम का कीवी दौरा अब बाद में रिशेड्यूल किया जाएगा।

JUST IN: The ongoing #AUSvNZ ODI series and Australia's upcoming away series in New Zealand have both been postponed amid growing COVID-19 concerns. pic.twitter.com/XNx29nwsdH

— ICC (@ICC) March 14, 2020सिडनी में खाली स्टेडियम में हुआ था मैच

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। बता दें यह मुकाबला खाली स्टेडियम में आयोजित करवाया गया था। एक भी दर्शक मैच देखने नहीं आया। यही नहीं मैच के दौरान खिलाडिय़ों ने जश्न और मैच के बाद एक-दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया।

एक और क्रिकेट सीरीज हुई रद

सीरीज बीच में खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आश्वासन दिया है कि बाद में इसे रिशेड्यूल किया जाएगा। एक बयान में कहा गया, "र्हृंष्ट सरकार की स्थिति को समझता है और उसका समर्थन करता है। यह अभूतपूर्व जोखिम और संकट का समय है और हमारे खिलाडिय़ों का व्यक्तिगत स्वास्थ्य और कल्याण सर्वोपरि है।" बता दें ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड सीरीज से पहले भारत-साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड बनाम श्रीलंका सीरीज को भी बीच में रद करना पड़ा है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari