ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में लगी भीषण आग का असर ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट पर पड़ सकता है। यह मुकाबला शुक्रवार से सिडनी में खेला जाना है मगर शहर में आग का धुंआ इतना फैला है कि लोगों का जीना बेहाल है।


सिडनी (एपी)। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में होने वाला तीसरा टेस्ट धुंए के कारण प्रभावित हो सकता है। यह धुंआ न्यू साउथ वेल्स राज्य में 100 से अधिक पेड़ों के जलने से पूरे सिडनी शहर में फैला हुआ है। हाल के सप्ताहों में सिडनी के निवासियों के लिए वायु की गुणवत्ता एक नियमित चिंता का विषय रही है और शनिवार को धुएं की स्थिति सबसे खराब होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग ने अधिकांश राज्यों को प्रभावित किया है। यही नहीं इसमें 15 लोगों की जान भी जा चुकी है जिसमें चार मौतें तो पिछले 24 घंटे में हुई हैं। शहर में फैला धुआं काफी चिंताजनक
इस आग के चलते न्यू साउथ वेल्स में दो लोग लापता भी हुए हैं। वहीं एक हजार से अधिक घर या इमारतें नष्ट हो गई हैं और लगभग 2,500 फाॅयर फाइटर्स इन धमाकों से जूझ रहे हैं। न्यूजीलैंड के ऑफस्पिन गेंदबाज विल सोमरविले, जो अपने जीवन के अधिकांश समय सिडनी में रहे हैं, ने कहा कि शहर में फैला धुआं काफी चिंताजनक है। यह काफी भयानक है, चौंकाने वाला है, और यह इतने लंबे समय से चल रहा है, इससे जल्द निपटना होगा। सोमरविले आगे कहते हैं, 'मुझे नहीं पता कि क्या कहना है। काफी लोग बात कर रहे हैं कि धुएं के चलते खेल पर असर पड़ेगा।'मैच रद करने का फैसला रेफरी लेगाबताते चलें कि सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट के रोके जाने की काफी उम्मीद है। हाल ही में कैनबरा में बिग बैश लगी का एक मैच इसी के चलते रद कर दिया गया था। सिडनी टेस्ट रद करने का अंतिम फैसला मैच रेफरी रिची रिचर्डसन लेंगे। वह अंपायरों के साथ हवा की गुणवत्ता और विजिबिलटी की बारीकी से निगरानी करेंगे, उसके बाद कोई निर्णय लेंगे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर की मानें तो वह मैदान में हवा के परीक्षण के बाद ही खेल जारी रखने के पक्ष में है। यही नहीं लैंगर बारिश की उम्मीद भी लगाए हैं क्योंकि इस समय सिडनी को इसकी काफी जरूरत है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari