Glenn McGrath foresees Australia whitewashing India 4-0 in the ongoing Test series. He feels the home team's pace bowling attack gives it a decisive edge.


तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने मौजूदा टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला में आस्ट्रेलिया के भारत का 4 । 0 से सूपड़ा साफ करने की भविष्यवाणी की है क्योंकि उन्हें लगता है कि घरेलू टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण, विशेषकर युवा तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन मेहमान टीम पर मेजबान टीम का पलड़ा भारी करते हैं। स्तन कैंसर के लिए मैकग्रा फाउंडेशन के प्रचार के सिलसिले में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड आए मैकग्रा ने कहा, ‘‘कल मैंने 3 । 0 कहा था लेकिन मैं थोड़ा भ्रम में था क्योंकि मैंने सोचा कि केवल तीन टेस्ट मैच खेले जाने हैं, लेकिन निश्चित तौर पर अब 4 । 0 होगा.’’


 उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी इस समय जिस तरह खेल रहे हैं उससे मैं काफी प्रभावित हूं। मुझे लगता है कि एक टीम खुद को गेंदबाजी आक्रमण के इर्द गिर्द तैयार करती है और आप इस समय टीम के गेंदबाजी आक्रमण को देखिए.’’  इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘यह बाकी खिलाडिय़ों का आत्मविश्वास बढ़ाता है इसलिए मैं काफी आश्वस्त हं, उतना आश्वस्त जितना मैं वर्षों से रहा हूं कि इस टीम में कुछ विशेष है और इनसे बड़ी चीज की उम्मीद की जा सकती है.’’ मैकग्रा ने तेज गेंदबाज पैटिनसन की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘जेम्स जिस तरह से गेंदबाजी करता है उससे मैं काफी

प्रभावित हं। वह मजबूत कद काठी वाला लंबा खिलाड़ी है.’’ मैकग्रा ने कहा, ‘‘उसका एक्शन काफी अच्छा है, वह काफी अच्छी लेंथ के साथ गेंदबाजी करता है और उसे अच्छी तेजी और उछाल मिलता है। मुझे उसके गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करते हुए देखने में मजा आता है.’’ पेटिनसन को एमसीजी पर सात विकेट और दो पारियों में 18 और 37 रन की नाबाद पारियों के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। इसके अलावा उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और आक्रामकता के साथ गेंदबाजी की। मैकग्रा ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह रवैए की बात है और आखिर हम तेज गेंदबाज हैं। आप हाफ वाली पर गेंद करके बल्लेबाज की ओर देखकर हंसते हुए मैदान पर नहीं घूम सकते.’’

 अपने 124 टेस्ट के कैरियर में आस्ट्रेलिया की ओर से 563 विकेट चटकाने वाले मैकग्रा ने कहा कि अगर आस्ट्रेलिया इस टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करता तो उसे कोई नुकसान नहीं होता.  उन्होंने कहा, ‘‘सिडनी में अतीत में पिच स्पिन लेती रही है। संतुलन के लिए मुझे टीम में स्पिनर का होना पसंद है लेकिन रेयान चोट से पहले जिस तरह की फार्म में था और अब टीम में शामिल होने से वह टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होता विशेषकर भारत के खिलाफ आस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में.’’ मैकग्रा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अतिरिक्त उछाल और अतिरिक्त सीम मूवमेंट हमारे पक्ष में रहता। मैं अपने गेंदबाजी आक्रमण से काफी प्रभावित हूं। मेलबर्न में हमने जिस तरह की गेंदबाजी की वह शानदार था इसलिए मैं इस टेस्ट मैच में भी लडक़ों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं.’’

Posted By: Inextlive