वनडे क्रिकेट में बादशाहत होने के बावजूद भी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम लगातार 4 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल तक पहुंचने के लिए तरसती रही. आखिरकार 2006 में इंडिया में खेले गए 5वें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने कब्‍जा कर लिया.


चैंपियंस ट्रॉफी का यह सीजन इंडिया में खेला गया. महंगे टिकट और दीपावली के त्योहार की वजह से ज्यादातर दर्शकों ने घर पर बैठकर ही मैचों का आनंद उठाना बेहतर समझा. मानसून को गए ज्यादा दिन नहीं हुए थे और उसका असर टूर्नामेंट के दौरान पिचों पर पर भी देखने को मिला. उपमहाद्वीप की सामान्य रन उगलती पिचों के उलट यहां पिच पर उछाल और स्विंग थी.इसका फायदा ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स नाथन ब्रेकन, मिशेल जॉनसन और शेन वॉटसन ने जमकर उठाया. सही मायने में कहा जाए तो टूर्नामेंट में बैट और बॉल के बीच अच्छा संघर्ष देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई.
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज फाइनल में पहुंचे. भारी बरसात की वजह से फाइनल का मजा थोड़ा किरकिरा हुआ. लय में चल रहे डेमियन मार्टिन ने फाइनल में भी 47 रन की शानदार इनिंग खेली, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ-लुइस नियम के तहत आठ विकेट से जीत दर्ज करते हुए पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

Posted By: Garima Shukla