दुनिया की बेहतरीन क्रिकेट टीमों में शुमार आॅस्ट्रेलिया ने 30 मर्इ 1999 वर्ल्ड कप में एक एेसा मैच खेला था जिसे आज तक याद किया जाता है।


1999 वर्ल्ड कप में खेला गया था ये मैचकानपुर। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम हमेशा से अव्वल दर्जे की रही है। डाॅन ब्रैडमैन से लेकर रिकी पोंटिंग तक, कंगारु टीम में कई बड़े-बड़े खिलाड़ी आए और नए रिकाॅर्ड बनाकर चले गए। मगर इस टीम ने आज से 19 साल पहले एक ऐसा मैच खेला था जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। इंग्लैंड में खेले गए 1999 वर्ल्ड कप का 28वां मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। वैसे तो यह मुकाबला कंगारू टीम के नाम रहा मगर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इस मैच में इतनी धीमी बल्लेबाजी की, पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हुई।वेस्टइंडीज ने दिया था सिर्फ 111 रन का लक्ष्य


ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डाटा के अनुसार, इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड में कंगारू और कैरेबियाई टीम आमने-सामने थीं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वाॅ ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और उनका यह डिसीजन सही भी साबित हुआ। कंगारू गेंदबाजों ने इतनी जबरदस्त गेंदबाजी की पूरी वेस्टइंडीज टीम 110 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के नौ बल्लेबाज तो दहाई का अंक भी छू नहीं पाए। यह तो अच्छा था कि जैकब ने नाबाद 49 रन की पारी खेली वरना कैरेबियाई 50 रन के टोटल तक न पहुंच पाते। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।कंगारूओं को रन बनाने में हुई दिक्कतवर्ल्ड कप के इस अहम मुकाबले में सिर्फ 111 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने ओपनर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और माॅर्क वाॅ को क्रीज पर उतारा। फैंस को लगा कि यह दोनों अकेले ही मैच खत्म कर देंगे, मगर उस दिन मानो पिच गेंदबाजों के लिए ही बनी थी। पहली इनिंग में कंगारू गेंदबाजों ने कहर बरपाया तो दूसरी इनिंग में कैरेबियाई बाॅलर्स बल्लेबाजों पर हावी रहे। 50 रन तक पहुंचते-पहुंचते ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 50 से ज्यादा रन की जरूरत थी मगर इस लक्ष्य को पाने में कंगारू टीम को और 25 ओवर लग गए। स्टीव वाॅ ने की सबसे धीमी बल्लेबाजीबाद में कप्तान स्टीव वाॅ और माइकल बेवन ने कुल 150 गेंदें खेलकर बाकी के बचे हुए रन बनाए। इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने इतनी धीमी बल्लेबाजी की, 12 ओवर में टीम सिर्फ 10 रन बना पाई। यह तो अच्छा था कि लक्ष्य काफी छोटा था वरना कंगारुओं के लिए यह मैच जीत पाना मुश्किल हो जाता। खैर आखिर में ऑस्ट्रेलिया छह विकेट से विजयी हुआ।

भारत ने इस खिलाड़ी को 5 साल में सिर्फ 5 वनडे खिलाए, अब विदेशी टीम की तरफ से खेल रहा तूफानी पारीएक ही दिन पैदा हुए यह दो खिलाड़ी, एक हुआ टेस्ट में सबसे पहले आउट तो दूसरे के नाम पहले 'डक' का रिकाॅर्ड

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari