केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच हुआ पहले टेस्ट नाटकीय घटनाक्रमों से भरपूर रहा. लेकिन आख़िरकार दक्षिण अफ़्रीका ने आठ विकेट से जीत हासिल की.

दूसरी पारी में दक्षिण अफ़्रीका को जीत के लिए 236 रनों की आवश्यकता थी, जो उसने दो विकेट के नुक़सान पर ही हासिल कर लिया। ग्रैम स्मिथ 101 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि हाशिम अमला 112 रन बनाकर आउट हुए। अमला और स्मिथ ने दूसरे विकेट की साझेदारी में 195 रन जोड़े।

दक्षिण अफ़्रीका ने मैच के तीसरे दिन ही जीत हासिल की और दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहली पारी में दक्षिण अफ़्रीका की टीम सिर्फ़ 96 रन बनाकर आउट हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 188 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली थी।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का सिर्फ़ 47 रन पर आउट होना निर्णायक साबित हुआ। जबकि दूसरी पारी में मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका ने अच्छी पारी खेलते हुए दो विकेट के नुक़सान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस टेस्ट में कई नाटकीय और उतार-चढ़ाव वाले क्षण आए। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 284 रन पर आउट करने के बाद दक्षिण अफ़्रीका को उम्मीद थी कि वो अच्छा स्कोर करें। लेकिन वॉटसन और हैरिस की बेहतरीन गेंदबाज़ी के कारण दक्षिण अफ़्रीका की टीम सिर्फ़ 96 रनों पर सिमट गई।

यादगार टेस्ट

शेन वॉटसन ने 17 रन देकर पाँच विकेट लिए, तो रयान हैरिस ने 33 रन देकर चार विकेट चटकाए। दक्षिण अफ़्रीका की ओर से ग्रैम स्मिथ ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। जबकि जैक रूडोल्फ ने 18 रनों की पारी खेली।

इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई के अंक तक नहीं पहुँच पाया। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 188 रनों की बढ़त मिली, लेकिन उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनका ये हश्र होने जा रहा है।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। एक समय उनके नौ विकेट सिर्फ़ 21 रन पर गिर गए थे और आख़िरकार टीम 47 रन बनाकर आउट हो गई।

नाथन लियोन ने सर्वाधिक 14 रन बनाए, तो पीटर सिडल ने 12 रनों का योगदान दिया। नौ बल्लेबाज़ों का स्कोर दहाई के अंक तक नहीं पहुँचा। दक्षिण अफ़्रीका की ओर से फिलैंडर ने 15 रन देकर पाँच विकेट लिए। मॉर्केल ने नौ रन देकर तीन विकेट चटकाए तो डेल स्टेन को दो विकेट मिले। इस टेस्ट के दूसरे दिन कुल 23 विकेट गिरे।

Posted By: Inextlive