पिछले साल श्रीलंका दौरे पर इंजर्ड हो कर स्‍वदेश लौटे ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव ओ कीफे ने खुद अपने पैरों पर कुल्‍हाड़ी मारी और एक लेट नाइट पार्टी में जम कर शराब पीने के बाद हंगामा करने परसजा के शिकार हुए। अब उनके भारत दौरे पर एक बार फिर टीम में वापसी करने की उम्‍मीद है पर इसके लिए उन्‍हें शराब से तौबा करनी होगी।

महज तीन टेस्ट का है करियर
स्टीव ओ कीफे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर है और पिछले साल जब वो श्रीलंका में टेस्ट सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग से इंजर्ड होकर वापस अपने देश लौटे थे तो वो उनके करियर का महज तीसरा टेस्ट मैच था। इसके बाद ही वो एक होटल में लेट नाइट पार्टी में शराब पीकर हंगामा करने और होटल स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में पकड़े गए। उन पर दस हजार डॉलर का जुर्माना हुआ। इसके बाद से वो टीम से बाहर हो गए थे। अब उम्मीद है कि इस साल भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम में उनकी वापसी हो सकती है।

शराब से बनानी होगी दूरी
अब अगर स्टीव को टीम में अपनी जगह बना कर पक्की रखनी है तो उन्हें अपनी आदत सुधारनी होगी और शराब से दूरी बनानी होगी। इस बारे में खुद स्टीव का कहना है कि वो अपने करियर को लंबा चलाना चाहते हैं तो उन्हें अपनी आदत तो बदलनी ही होगी। इसके लिए उन्होंने खुद से वादा किया है कि अब वे पार्टीयों और शराब से रिश्ता खत्म कर लेंगे। हालाकि उन्हें बियर पीना बेहद पसंद है पर वो भी मैच जीतने की खुशी में अपने टीम मेट के साथ ही पी कर शौक पूरा करेंगे।  

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Molly Seth