जानकारी है कि एशेज की शुरुआत के महज चार दिन ही बाकी हैं। वहीं ऐसी स्थिति में ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रेयान हैरिस के संन्‍यास लेने की बात सामने आ रही है। बताया गया है कि रेयान ने खुद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास लेने की घोषणा कर दी है। इसका कारण उन्‍होंने अपना घुटने का दर्द बढ़ना बताया है।

जानकारी कुछ ऐसी
बताते चलें कि घुटने की समस्या के उभरने के कारण इन्हें एसेक्स के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के अंतिम टेस्ट मैच में शामिल नहीं किया गया था। इस 35 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को इस बात से काफी ठेस पहुंची और तब जाकर इन्होंने ये फैसला ले लिया। इसके अलावा चिकित्सकों से मिले परामर्श ने भी इस खेल में अहम भूमिका निभाई।
ऐसा कहना था हैरिस का
घुटने को लेकर स्कैन कराने के बाद से यह पता चला कि उनके दाहिने घुटने में बहुत ज्यादा दिक्कत है। हैरिस ने खुद बताया कि चिकित्सकीय परामर्श सुनने के बाद और इस बारे में परिवार से बात करने के बाद उन्होंने इस बात का अहसास किया कि क्रिकेट से दूर होने का यह सबसे ज्यादा सही समय है। गौरतलब है कि  हैरिस ने 2010 में क्रिकेट जगत में आने के बाद अब तक 27 टेस्ट मैच में 113 विकेट चटकाए हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया
वहीं हैरिस से जुड़ी इस खबर को सुनकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि हैरिस की जगह लेने के लिए विकल्प के तौर पर 22 वर्षीय पैट कमिंस को टीम में शामिल किया गया है। अब फिलहाल पहला एशेज टेस्ट मैच बुधवार से कार्डिफ में खेला जाएगा। उस समय देखा जाएगा कि हैरिस के टीम छोड़ने पर टीम पर क्या असर पड़ा है।

Hindi News from Cricket News Desk

 

 

Posted By: Ruchi D Sharma