-कांटाटोली चौक पर बिना परमिट पकड़े गए थे दो ऑटो

-पुलिस ने देर रात छापेमारी कर दो को दबोचा, भेजा जेल

RANCHI: बिना परमिट ऑटो की चेकिंग के दौरान एक चालक ने सिपाही दीपक कुमार ठाकुर को धकेल कर ऑटो से नीचे गिरा दिया और फरार हो गया। घटना मंगलवार को कांटाटोली चौक के पास घटी। पुलिसकर्मी दीपक कुमार ठाकुर जख्मी हो गए हैं। मामले में लालपुर यातायात थाना प्रभारी अनिल कुमार कर्ण ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने देर रात छापेमारी कर परखु उर्फ कयामत समेत दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ऑटो जेएच-0क्क्यू-8म्00 को आफताब कुरैशी उर्फ बिल्ला चला रहा था।

क्या है मामला

प्राथमिकी में कहा गया है कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर कांटाटोली में बगैर परमिट के ऑटो की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान कांटाटोली पेट्रोल पंप के पास दो ऑटो पकड़े गए। इसी क्रम में एक ऑटो में दीपक कुमार ठाकुर और दूसरे ऑटो में पांडव कुमार को बिठाया गया। एक ऑटो जेएच-0क्क्यू-8म्00 पर प्रशिक्षु आरक्षी दीपक कुमार ठाकुर को बैठाकर थाने भेज दिया गया। इसी क्रम में एलिना होटल के पास ऑटो चालक आफताब कुरैशी उर्फ बिल्ला ने ऑटो घुमा लिया। इसके थोड़ी देर बाद तीन युवक ऑटो पर सवार हुए और सिपाही को जमीन पर गिरा दिया। इससे सिपाही जख्मी हो गया। गिराने से पूर्व उसके पॉकेट से एसबीआई के एटीएम, ढाई सौ रुपए और आई कार्ड भी छीन लिया गया। एक युवक की पहचान परखु उर्फ कयामत के रूप में हुई है, जो मौलाना आजाद कॉलोनी में रहता है।

Posted By: Inextlive