-चोलापुर में तालाब में 29 नंवबर को मिली थी ऑटो चालक की सिर कटी लाश

-सिर अब तक बरामद न होने पर मृतक की बहन ने लोगों के साथ रोड किया जाम, सीओ कैंट के आश्वासन पर गये लौट

VARANASI

चोलापुर क्षेत्र में भाई का सिर कटा शव मिलने के लंबा समय बीतने के बाद भी अब तक सिर न मिलने से नाराज बहन ने बुधवार को क्षेत्रीय लोगों के साथ पांडेयपुर-हुकुलगंज मार्ग को जाम कर दिया। जाम को खत्म कराने पहुंचे पुलिस कर्मियों को देख भीड़ आगबबूला हो गई। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ने लगी। इस पर पुलिस ने कदम पीछे खींच लिए। बाद में पहुंचे कैंट सीओ और इंस्पेक्टर ने हालात संभाले और आश्वासन देकर जाम खत्म कराया।

लोग हो गए उग्र

चोलापुर क्षेत्र के उदयपुर (साई) गांव स्थित तालाब में ख्9 नंवबर को नई बस्ती पांडेयपुर निवासी ऑटो चालक अमित प्रजापति का सिर कटा शव मिला था। एक पखवारे बाद भी पुलिस सिर को बरामद नहीं कर सकी। इससे नाराज बहन सुनीता व शिवसेना नेता अजय चौबे के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने पांडेयपुर हुकुलगंज मार्ग पर बांस और रस्सी से घेरकर जाम कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने सड़क के किनारे से निकलने की कोशिश की तो वे आक्रोशित हो गए। बाइक और साइकिल को धक्का देकर पीछे कर दिया। इस बीच पहुंची पुलिस को देख वे आगबबूला हो गए। गुस्से में बढ़ता देख पुलिस थम गई। जाम और लंबा न लगे इसके लिए पुलिस ने चौकाघाट तिराहे और पांडेयपुर चौराहे पर वाहनों को रोक दिया। जाम की सूचना पर सीओ कैंट राजकुमार यादव और इंस्पेक्टर अबरार अहमद हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जाम खत्म करने की बात कही तो महिलाएं आक्रोशित हो गई। कुछ देर बाद पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाकर जाम खत्म कराया। बता दें कि इस मामले में ऑटो चालक की बहन सुनीता, बहनोई समेत अन्य परिजनों ने बीते दिनों एसएसपी नितिन तिवारी से मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। सीओ का कहना है कि पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच भी इस मामले की जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive