Lucknow: आप सुबह उठें और आपके घर के सामने एक अवैध ऑटो स्टैंड बना नजर आ जाए तो चौंकिएगा मत. क्योंकि आलम यह है कि अब लखनऊ के कई महत्वपूर्ण इलाकों में अवैध ऑटो स्टैंड की जगह बनती जा रही है. जबकि एक ओर प्रशासन शहर में ऑटो स्टैंड की तलाश कर रहा है वहीं ऑटो संचालक जहां चाहते हैं वहीं स्टैंड बना लेते हैं. सिर्फ इतना नहीं ऑटो वाले मनमाने पैसे भी वसूल रहे हैं. इसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल होती जा रही है. हाल यह है कि पुराने लखनऊ में जगह ना मिल पाने के कारण अब टैम्पो इंदिरा नगर और गोमती नगर इलाके में भी बीच सड़क पर ऑटो खड़ा कर ऑटो स्टैंड बना रहे हैं.

सात जगह के लिए था प्रस्ताव

साल भर पहले परिवहन डिपार्टमेंट ने लखनऊ में सात जगह पर ऑटो-टैम्पो स्टैंड बनाने का प्रस्ताव बनाया था, लेकिन कोई भी जगह ऑटो स्टैंड के लिए फाइनल नहीं हो सकी। चारबाग को छोड़कर शहर में एक भी ऑटो स्टैंड नहीं है।

और जगह कब्जा कर रहे

परिवहन विभाग के कर्मचारियों की मानें तो पुराने लखनऊ में जगह ना होने के कारण ऑटो संचालक अब गोमती नगर, आशियाना और इंदिरा नगर में रोड पर कब्जा करने पर जुटे हैं। विभिन्न इलाकों के लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को पत्र लिखकर इन अवैध ऑटो स्टैंड को हटाने की मांग की है। वहीं पब्लिक की मानें तो इन अवैध ऑटो स्टैंड के चलते तमाम चौराहों पर जाम लगता है।

जानिए, क्या है आपके इलाके का हाल

- इंदिरा नगर: यहां पर अब तक तो ऑटो सिर्फ मुंशी पुलिया के पास ही खड़े होते थे और वहीं से पैसेंजर्स बिठाते थे। अब सेक्टर-सी में हनुमान मंदिर चौराहा, भूतनाथ मार्केट के सामने, लेखराज मार्केट के पास और हिमगिरी कॉम्पलेक्स के पास ऑटो स्टैंड बन गए हैं। यहां पर ऑटो चालक बीच रोड पर लाइन से अपने ऑटो खड़े कर देते हैं।

- गोमती नगर: अब तक तो ऑटो चालक हनीमैन चौराहे के पास से ही पैसेंजर्स को लेते और छोड़ते रहे हैं। लेकिन अब पत्रकार पुरम चौराहे के चारों ओर रोड के किनारे ऑटो खड़े रहते हैं। सिर्फ ऑटो ही नहीं यहां पर तो रिक्शे वालों ने भी रोड पर कब्जा जमा रखा है। इसके अलावा गोमती नगर और फैजाबाद को जोडऩे वाली रोड पर चिनहट के पास भी ऑटो स्टेंड बन गया है। गोमती नगर में सीएमएस के सामने वाली लाइन में और हुसडिय़ा चौराहा भी ऑटो स्टैंड में कनवर्ट हो गया है।

- आशियाना: आशियाना में पेट्रोल पम्प चौराहे के दोनों और ऑटो खड़े रहते हैं। कानपुर रोड से आशियाना जाने वाली सड़क पर भी ऑटो की लंबी लाइन लगी रहती है। सिंकदरबाग चौराहे के पास एनबीआरआई के सामने वाली लाइन में ऑटो खड़े देखे जा सकते हैं।

यह इलाके भी नहीं बचे

इससे पहले भी शहर में चौक, जनपथ के पीछे, राजाजीपुरम, निशातगंज चौराहा, कपूरथला चौराहा, अमीनाबाद, हुसैनगंज, लाटूश रोड, मवैया पुल के नीचे, बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के सामने वाली मेन रोड, सआदतगंज थाने के सामने, नख्खास चौराहे, मेडिकल कॉलेज के सामने पहले से ही अवैध ऑटो स्टैंड चल रहे हैं।

जो हैं बहुत परेशान

इंदिरा नगर में रहने वाले सुमित सिंह ने बताया कि पहले क्षेत्र में एक ही स्टैंड था। अब तो जगह-जगह ऑटो स्टैंड बन गए हैं। इनकी वजह से कार चलाना मुश्किल हो गया है। ये ऑटो चालक मेन रोड पर खड़े रहते हैं। भले ही यहां पर घंटों जाम लगा रहे। गोमती नगर निवासी अंकित अग्रवाल ने बताया कि इन ऑटो वालों के चक्कर में सुबह शाम जाम लगता है। एक खंड से दूसरे खंड भी जाना है तो जहां पांच मिनट लगते थे, वहीं अब 20 मिनट से अधिक लग जाते हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी

शहर में ऑटो स्टैंड बनाए जाने के लिए शहर में एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने शहर में सात जगह ऑटो स्टैंड बनाने की बात कही थी। इस कमेटी में ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ और डीएम ऑफिस के मेम्बर्स शामिल थे। जब यह कमेटी बनी थी, तब मैं यहां पर पोस्टेड नहीं था। प्रस्तावित कोई भी जगह ऑटो स्टैंड के लिए निर्धारित नहीं हो पाई थी। जल्द ही इस बारे में फिर से बैठक कर कोई फैसला लिया जाएगा।

- एपी सिंह

आरटीओ

Posted By: Inextlive