JAMSHEDPUR: गुरुवार को शहर के सैकड़ों ऑटो ड्राइवर्स ने आम बगान मैदान से रैली निकाली और जुलूस की शक्ल में जिले के डीसी अमित कुमार के ऑफिस के समक्ष पहुंच अपना विरोध जताया। इसके बाद रैली डीसी ऑफिस पहुंच धरना प्रदर्शन में परिवर्तित हो गई। इस दौरान ऑटो ड्राइवर्स के एक प्रतिनिधिमंडल की ओर से डीसी अमित कुमार को अपनी मांगो से संबंधित एक मेमोरंडम सौंपा गया। सौंपे गये मेमोरंडम के माध्यम से बताया गया कि ट्रैफिक पुलिस विगत कुछ दिनों से पेपर चैकिंग के नाम कहीं भी ऑटो ड्राइवर्स के साथ बदसलूकी कर रही है। साथ ही ऑटो ड्राइवर्स को पैसेंजर बैठाने के वक्त रोड से खदेड़ रही है। इस कारण ऑटो के अनियंत्रित होने के साथ ही उसके पलटने का खतरा भी बना रहता है।

मांगा दो माह का वक्त

बताया गया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा आये दिन ऑटो दाहिनी ओर स्थाई रॉड लगाने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया जाता है। रॉड के कारण ड्राइवर्स को पैसेंजर बैठाने एवं उतारने में काफी दिक्कत होती है। इसके अलावा ऑटो की फिटनेस राशि बढ़ाकर म्00 की जगह क्800 रुपए कर दी गई है। साथ ही फिटनेस के फेल होने पर भ्0 रुपए अतिरिक्त फाइन का प्रावधान लगाया गया है। जो कि सरासर गलत है। सौंपे गए मेमोरंडम द्वारा ऑटो ड्राइवर्स ने डीसी से ख् माह का वक्त मांगा है, ताकि सभी पेपर को दुरुस्त किया जा सके। ऑटो ड्राइवर्स ने इस दौरान ऐलान किया कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे सभी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। रैली का नेतृत्व झारखंड युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष डॉ। पवन कुमार पांडेय ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से पप्पू सिंह, अरुप घोष, मो। दानिश, बाबू शर्मा, सच्चिदानंद सिंह, गणेश ठाकुर, साहेब सिंह, तेजपाल सिंह, तरणदीप सिंह, संतोष सामंत, राजीव ओझा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive