ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में देश का सबसे बड़ा शो ऑटो एक्सपो 2018 ग्रेटर नोएडा में शुरु हो चुका है। ये 14 फरवरी तक चलेगा। इस शो के पहले दिन इटैलियन कंपनी Aprilia ने अपना भारत में अपना पहला 125cc स्‍कूटर लॉन्‍च किया है। इस स्‍कूटर में के शानदार फीचर्स और कीमत के बारे मे जानिए सबकुछ।

भारतीय ग्राहकों के लिए खास

यूं तो आजकल भारत में गियरलेस स्कूटर का चलन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि 10 टू-व्हीलर्स में 5 गाडि़यां तो स्कूटर ही होते हैं। भारतीय ग्राहकों की इसी पसंद को ध्यान में रखते हुए इटैलियन कंपनी Aprilia ने अपना पहला 125 सीसी पावर्ड स्कूटर SR 125 लॉन्च किया है। अगर आपने Aprilia का नाम नहीं सुना हो तो Piaggio का नाम तो जरूर सुना होगा। तो बता दें कि Piaggio की पेरेंट कंपनी Aprilia ही है। SR 125 की भारत में कीमत करीब 63,300 रुपए के आसपास है। पुणे में इस शानदार स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत है 63,310 रुपए।

 

 

यंगस्टर्स को आएगा बेहद पसंद

वैसे Aprilia 125 स्कूटर का हाईटेक अवतार इंडियन यंगस्टर्स को काफी पसंद आ सकता है। वैसे बता दें कि ऑटो एक्सपो 2018 में कंपनी ने अपना एक और स्पोर्टी स्कूटर Aprilia Storm के फ्यूचर लॉन्च की घोषणा की है। एडवेंचर और स्पोर्टी लुक पसंद करने वाले ग्राहकों को यह कंप्यूटर बहुत पसंद आ सकता है, लेकिन Aprilia Storm अगले साल तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

Posted By: Chandramohan Mishra