Auto Expo 2020 उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया गया है। इस एग्जहिबिशन में तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों को लॉन्च कर रही हैं या उनका झलक दिखा रही हैं। इस मौके पर मारुती सुजुकी ने भी अपनी नई कार 'सुजुकी जिम्नी' की एक झलक दिखाई है। आइये इस कार के फीचर्स पर एक नजर डालें।

कानपुर। Auto Expo 2020 मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने शनिवार को ऑटो एक्सपो में अपनी ऑफ-रोड कार 'Suzuki Jimny' को भारतीय ग्राहकों की प्रतिक्रिया का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से प्रदर्शित किया है। कंपनी ने बताया है कि 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से चलने वाली कार में फोर व्हील ड्राइव का फीचर दिया गया है और इसमें 75 kW/6000 आरपीएम का पावर और 130 एनएम / 4000 आरपीएम का टॉर्क है, जो खराब रास्तों में इस गाड़ी को आसानी से हैंडल करने की क्षमता रखते हैं। सुजुकी जिम्नी के बारे में बोलते हुए, MSI के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा, 'इस प्रोडक्ट को भारतीय उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया का आकलन करने के इरादे से ऑटो एक्सपो में पेश किया गया है।'

The much awaited #JimnySeirra is here at the #MarutiSuzukiAE20 #MarutiSuzuki #MissionGreenMillion pic.twitter.com/i2VWmuIaFd

— Maruti Suzuki (@Maruti_Corp) February 8, 2020


रिसर्च के आधार पर बनाई गई है यह कार

आयुकावा ने आगे कहा कि जिम्नी को पूरे रिसर्च के आधार पर बनाया गया है, इस कार को प्रोफेशनल उपयोगकर्ताओं की अपेक्षाओं और आवश्यकताओं का आकलन करने के बाद तैयार किया गया है। बता दें कि सुजुकी जिम्नी को 194 देशों में बेचता है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस गाड़ी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा, कार की प्राइस के बारे में भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। बता दें कि Auto Expo 2020 7 फरवरी से 12 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रहा है। इस एग्जहिबिशन में तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी जबरदस्त गाड़ियों को लॉन्च कर रही हैं या उनका झलक दिखा रही हैं।

Posted By: Mukul Kumar