पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की ऑटोप्सी रिपोर्ट में सिद्धू के शरीर पर 24 गोलियों के घाव होने का खुलासा हुआ है। जांच में यह पता चला है कि हमले के दौरान एके -47 असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल किया गया था।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ ​​सिद्धू मूसेवाला की ऑटोप्सी रिपोर्ट में उनके शरीर पर 24 गोलियों के घाव होने का खुलासा हुआ है। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि दो मिनट से भी कम समय में सिद्धू मूसेवाला पर 30 राउंड फायरिंग की गई थी, हालाकिं पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था। 29 वर्षीय मूसेवाला को रविवार के दिन मानसा में उनके गांव के पास गैंगस्टर ने गोली मार दी थी। ये घटना सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती के 24 घंटे से भी कम समय में हुई थी।10-12 के बीच थी हमलावरों की संख्या
एक महिंद्रा थार एसयूवी में सवार सिद्धू मूसेवाला पर हमला करने वाले हमलावरों की संख्या 10-12 थी। हमलोवरों ने मूसेवाला और उसके दो दोस्तों पर पॉइंट-ब्लैंक रेंज में 20 से अधिक राउंड फायर किए। यह पता चला है कि इस हत्या कांड में एके -47 असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल किया गया था क्योंकि उसके खोखे अपराध स्थल से बरामद किए गए है। कनाडा के एक गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की जिम्मेदारी ली है।

Posted By: Kanpur Desk