भारतीय वायुसेना यानी क‍ि इंड‍ियन एयर फोर्स की फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी एक बार फ‍िर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्‍होंने गुजरात के जामनगर एयरबेस से अकेले मिग-21 उड़ाया है। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला बन गई हैं। ऐसे में आइए जानें इस खास मौके पर जाबांज अवनी चतुर्वेदी की न‍िजीज‍िंदगी के बारे में...


अवनी के भाई भी आर्मी मेंअवनी चतुर्वेदी मध्यप्रदेश रीवा की रहने वाली हैं। इन्होंने राजस्थान की वनस्थली यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस से बीटेक किया है। अवनी के पिता मध्य प्रदेश सरकार में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर हैं। वहीं इनके भाई आर्मी में हैं। कॉलेज का वो दिन अच्छे से याद  अवनी को अपनी कॉलेज लाइफ का वो दिन आज भी अच्छे से याद है, जब उन्हें फ्लाईंग क्लब में विमान में उड़ने का मौका मिला। इसके बाद ही उन्होंने तय किया था कि वह भारतीय वायुसेना में फाइटर प्लेन में पायलट बनेंगी। लड़ाकू स्क्वाड्रन में शामिल हुई
अवनी चतुर्वेदी भारत की पहली महिला लड़ाकू पायलटों में से एक है। यह जून, 2016 में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू स्क्वाड्रन में शामिल हुई थीं। अवनी के साथ मोहना सिंह और भावना कंठ भी इस मिशन में शामिल हुई थीं।

मुंबई में बुक की गई UBER कैब का ड्राइवर खड़ा दिखा अरब सागर में, गजब है ये मामला

Posted By: Shweta Mishra