सुपरहिट हॉलीवुड मूवी एवेंजर्स का नया पार्ट 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' को अमेरिका से पहले भारत में रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्‍म का ट्रेलर दो दिन पहले ही रिलीज किया गया है जिसे करोड़ों लोग देख चुके हैं। आइए जानें भारत में हॉलीवुड फिल्‍मों का कैसा रहा है हाल नवंबर में कितनी हिट रहीं कौन रही फ्लॉप...


अमेरिका से एक हफ्ते पहले यहां होगी रिलीजभारतीय दर्शकों ने अब हॉलीवुड फिल्मों को पसंद करना शुरु कर दिया है। यही वजह है कि पिछले महीने भारत में हॉलीवुड फिल्मों ने जबर्दस्त कमाई की। शायद इसीलिए अब नई फिल्म 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' को अमेरिका से पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिल्म 27 अप्रैल, 2018 को भारत में रिलीज होगी यानी अमेरिका से हफ्ते भर पहले। फिल्म के ट्रेलर ने ऑनलाइन धमाका कर रखा है। इसके ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर ही 23 करोड़ लोगों ने देख लिया था।नवंबर में बॉलीवुड से आगे रहा हॉलीवुड


नवंबर में चार हॉलीवुड फिल्में मर्डर ऑन द ओरियंट एक्सप्रेस, कोको, जस्टिस लीग और थॉर -रग्नारोक आई। थॉर ही नवंबर में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी और इंडियन बॉक्स ऑफ़िस पर फिल्म ने 58 करोड़ रूपये की कमाई की जबकि जस्टिस लीग ने 25 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं बॉलीवुड पर नजर डालें तो नवंबर में सबसे अधिक कमाई करने वाली दो फिल्मों ने 30 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया। विद्या बालन की तुम्हारी सुलु ने 29 करोड़ 79 लाख रूपये और सिद्धार्थ मल्होत्रा-सोनाक्षी सिन्हा स्टारर इत्तेफ़ाक ने 29 करोड़ 75 लाख की कमाई की।Justice League

इस फिल्म ने भारत में 25 करोड़ की कमाई की।Cocoइस फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari