Jamshedpur: जमशेदपुर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से कंटेस्ट कर रहे 15 कैंडीडेट्स में से 13 की उम्र 40 साल से ज्यादा है वहीं 7 कैंडीडेट 50 साल से ज्यादा उम्र के हैैं.

बड़ी उम्र है जरुरी
पॉलिटिक्स में अपनी जगह बनाने के लिए बढ़ती उम्र का बेहद महत्व है। जमशेदपुर पार्लियामेंट्री कंस्टिट्यूएंसी की बात करें तो यहां 20 परसेंट से ज्यादा पापुलेशन 18 से 29 एज ग्र्रुप की है, पर लोकसभा इलेक्शन में एक भी कैंडीडेट इस एज ग्र्रुप का नही है। इस बार इलेक्शन में कंटेस्ट कर रहे सभी कैंडीडेट्स के उम्र का औसत निकाले तो औसत उम्र 49.2 साल निकलती है।

Youngest candidate की उम्र है 36 साल
इलेक्शन में कंटेस्ट कर रहे सबसे यंग कैंडीडेट राष्ट्रीय देशज पार्टी के 36 साल के जोसाई मार्डी है। इसके बाद डॉ ओमप्रकाश आनंद का नंबर आता है, इनकी उम्र 39 साल है.  सबसे ओल्डेस्ट कैंडीडेट कुमार चंद्र मार्डी और सीताराम टुडू है। इन दोनो कैंडीडेट्स की उम्र 65 साल है। जेएमएम कैंडीडेट निरुप मोहंती की उम्र भी 64 साल है, जबकि बीजेपी के विद्युत वरण महतो और जेवीएम के डॉ अजय कुमार की उम्र 51 साल है।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive