ALLAHABAD : वैसे तो अभी तक कई सारे इवेंट में पार्टिसिपेट किया है. लेकिन इस इवेंट का एक्सीपीरियंस कुछ अलग रहा. चार दिन बीताने के बाद भी यहां से जाने का मन नहीं कर रहा है. एमएनएनआईटी के 'आविष्कार 2012Ó में पार्टिसिपेट करने दूर-दराज शहरों से आए स्टूडेंट्स का कुछ ऐसा ही कहना था. फ्राइडे को प्रोग्राम के आखिरी दिन ज्यादातर स्टूडेंट्स फिर आने का वाद कर यहां की यादों को समेटे अपने-अपने कॉलेज के लिए रवाना हो गए.

बेगानों से मिला अपनों सा प्यार

आईईसी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी नोयडा की टीम ने वर्चुअल फ्लाइंग व कैड वॉक में फस्र्ट और पॉवर स्ट्रोक में सेकंड पोजिशन गेन किया है। टीम मेंबर अक्षय व अंकिता कहते हैं कि अभी कुछ दिन पहले आईआईटी मुम्बई के इवेंट में पार्टिसिपेट करने गए थे। लेकिन यहां एमएनएनआईटी के सीनियर्स और जूनियर्स से जो अपनापन मिला, वह मुझे नहीं लगता है कि कहीं और मिलेगा। मुझे लगता है कि ये संगम इफेक्ट है। यही कारण है कि अंकिता व अक्षय ने अपने अन्य टीम मेंबर्स पंखुड़ी, आशीष व अंकित के साथ संगम सिटी घूमने का प्लान बनाया।

 मिली कांटे की टक्कर

इलेक्ट्रॉनिक सर्किट डिजाइन करने वाले इवेंट इंप्रॉम्पटू में एमएनएनआईटी के धनंजय सिंह व संवेग गुप्ता की टीम को फस्र्ट पोजिशन मिला। धनंजय के मुताबिक इस कॉम्पिटिशन में लगभग सौ टीमें शामिल हुई। सभी में दम था। इसलिए पार्टिसिपेंट्स के बीच कांटे की टक्कर हुई। धनंजय कहते हैं जीत की खुशी तो है ही, लेकिन इससे ज्यादा खुशी बाहर से आए उन स्टूडेंट्स से मिलकर हुई, जो अब उनके फ्रेंड हैं। संवेग का कहना है कि वे यह दिन कभी नहीं भूलेंगे।

 खुशी का ठिकाना नहीं

एमएनएनआईटी स्टूडेंट आकाश बंसल, अमन कंसल, प्रशांत मिश्रा व इंगित अरोड़ा की खुशी का ठिकाना नहीं है। हो भी क्यों न, उन्हें सॉफ्ट डिजाइन व डी बगिंग कॉम्पिटिशन में फस्र्ट पोजिशन जो मिली है। इसके अलावा आकाश की टीम ने इनसोमनिया में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 100 टीमों वाले इन इवेंट में बेहतर परफॉर्मेंस देने वाली टीम के मेंबर अमन के मुताबिक ये एक्सपीरियंस कभी नहीं भूलने वाला है। इन चार दिनों में ऐसा लगा जब हम अपने इंस्टीट्यूट में नहीं बल्कि कहीं दूसरे इंस्टीट्यूट में आए हैं।

 Tax war में प्रभात ने मारी बाजी

80 टीमों को मात देकर प्रभात गुप्ता व नीलेश मिश्रा की दो मेंबर्स वाली टीम ने टैक्स वार में बाजी मारी है। टीम को फस्र्ट विनर घोषित किया गया है। हैकिंग व प्रोग्रामिंग वाले इस कॉम्पिटिशन में बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले प्रभात व नीलेश के मुताबिक इस इवेंट में उन्होंने अपने इंस्टीट्यूट के अलावा अन्य दूसरे कॉलेजों से आए स्टूडेंट्स के साथ एक्सपीरियंस शेयर किए।

 अमन बने best performer

मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में चल रहे चार दिवसीय प्रोग्राम 'आविष्कार 2012Ó का फ्राइडे को समापन हो गया। इस प्रोग्राम में चार दिनों के दौरान लगभग 60 इवेंट ऑर्गनाइज किए गए। वैसे तो हर इवेंट में पार्टिसिपेट करने वाले स्टूडेंट्स में से फस्र्ट, सेकंड व थर्ड पोजिशन के विनर्स का नाम घोषित किया गया और उन्हें प्राइज दिया गया। लेकिन इसके साथ ही इन विनर्स में भी सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले को बेस्ट परफॉर्मर का खिताब दिया गया। ये खिताब पाने वाले एमएनएनआईटी के कम्प्यूटर साइंस के स्टूडेंट अमन कंसल को डायरेक्टर ने टैबलेट देकर सम्मानित किया। शाम को एमपी हाल में ऑर्गनाइज समापन समारोह में डायरेक्टर प्रो। पी चक्रबर्ती ने सभी विनर्स को पुरस्कृत किया।

 Control room पहुंचे director

चार दिवसीय इवेंट के अरेंजमेंट व एक्टिविटी का नजारा लेने फ्राइडे खुद डायरेक्टर प्रो। पी चक्रवर्ती कंट्रोलर रूम पहुंचे। वहां उन्होंने डॉ। कुमार वेंकटेश व असीम मुखर्जी न केवल उनके लिए अरेंज किए गए प्राइज व सर्टिफिकेट्स की जानकारी ली बल्कि स्टूडेंट्स को उनके बेहतर अरेंजमेंट के लिए बधाई भी दी। बता दें कि टैबलेट, कलाई घड़ी व साइकिल सहित प्राइज के रूप में विनर्स में कुल 62 लाख रुपए बांटे गए। अभी हाल ही में डेंगू की चपेट में आने से मरे स्टूडेंट ललित के सम्मान में भी एक प्राइज दिया गया।

 

Posted By: Inextlive