7.5

मिनट ही दे रहे हैं बोर्ड की एक कापी चेक करने में

55

कापियां हर दिन चेक करके फाइनल कर रहा हर शिक्षक

166554

कापियां चेक हुई सोमवार को इलाहाबाद में

3052

अध्यापक पहुंचे मूल्यांकन करने

08

सेंटर बने हैं इलाहाबाद में कापियों की चेकिंग के

Target achiev करने के चक्कर में मानक की हो रही अनदेखी

prakashmani.tripathi@inext.co.in

ALLAHABAD: रजनीकांत और एश्वर्या राय स्टारर मूवी रोबोट का एक सीन आपको याद होगा। इसमें सैलून में पहुंचे रोबो रजनीकांत टेलीफोन विभाग की डायरेक्ट्री को एक बार पलटते हैं और फिर उससे जुड़े जवाब इस अंदाज में देते हैं जैसे रट्टा मारकर आए हों। कुछ इसी अंदाज में आजकल परफॉर्म कर रहे हैं वे गुरुजी जिन्हें यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियां चेक करने में लगाया गया है। सात घंटे एक स्थान पर लगातार बैठकर काम कर रहे गुरुजी कुल साढ़े सात मिनट में हर कापी निबटा दे रहे हैं। सब्जेक्ट चाहे मैथ्स हो या साइंस। कोई फर्क नहीं पड़ता।

15 दिन में चेकिंग पूरा करना है लक्ष्य

यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की कापियां चेक करने के लिए कुल 15 दिन का समय निर्धारित किया है। इसके साथ बोर्ड कोई समझौता इसलिए नहीं चाहता क्योंकि वह इसी माह के अंत तक रिजल्ट घोषित कर देने पर काम कर रहा है। बोर्ड से निर्धारित मानकों के अनुसार एक टीचर एक दिन में हाईस्कूल की अधिकतम 50 और इंटरमीडिएट की अधिकतम 45 कापियां चेक कर सकता है। जबकि वर्तमान समय का एवरेज दोनों क्लासेज में 55 के आंकड़े को पार कर रहा है। एक टीचर एक कापी को अधिकतम साढ़े सात मिनट दे रहा है। यह आंकड़ा तक आएगा जब टीचर न टॉयलेट के लिए उठे और न लंच करे न ही पानी पीने में कोई टाइम वेस्ट करे।

फाइंडिंग फिल करना करना भी है

बोर्ड की ओर से जारी नियमों के अनुसार परीक्षकों को उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करने के दौरान प्रत्येक प्रश्न को जांचने के बाद उसके सामने अंक देने का निर्देश है। उसके बाद उसके मुख्य पृष्ठ पर अंक की डिटेल शब्दों व अंको में लिखने के निर्देश है। कापी चेक करने से पहले उसे बंडल का मिलान करना होता है। कापियों की संख्या का मिलान करना होता है। नंबर का अंकन वह ओएमआर शीट पर करता है। इतना सब करके भी एक कापी साढ़े सात मिनट में निबटा दी जाती है तो टीचर को सुपरमैन की संज्ञा देना शायद गलत नहीं होगा।

Fact file

15

दिन निर्धारित हैं मूल्यांकन कार्य पूरा करने के लिए

493

डीएचई लगाए गए हैं मूल्यांकन में, ये रैंडमली कापियों को क्रासचेक करते हैं

71,430

कापियां हाईस्कूल की चेक हुई सोमवार को

95124

कापियां इंटरमीडिएट की जांची गई

कापियों की चेकिंग के मानक

उप प्रधान परीक्षक द्वारा कोठार से कापियों का बंडल प्राप्त करके उस पर लगे सचिव के सिग्नेंचर वाले स्लिप और सील का परीक्षण किया जाएगा

बंडल के अंदर केन्द्र द्वारा रखे गए अनुपस्थित विवरण के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं की गणना होगी

हाईस्कूल की पचास व इंटरमीडिएट की 45 कापियों का ही प्रत्येक दिन में एक परीक्षक द्वारा मूल्यांकन करेगा

परीक्षकों द्वारा उत्तर पुस्तिका में हल किए गए प्रश्नों पर खण्डवार मूल्यांकन करते हुए प्रत्येक खण्ड या प्रश्न पर अंक देना अनिवार्य है

मूल्यांकन के बाद अंकों का अंकन मुख पृष्ठ पर करते हुए प्रत्येक प्रश्न का योग अंकित करेगा। संपूर्ण प्राप्तांक का योग अंको एवं शब्दों में मुख पृष्ठ पर किया जाएगा

गलत हल पर परीक्षक द्वारा शून्य अंक जरूर अंकित किया जाएगा

प्राप्तांको का अंकन ओएमआर शीट पर नियमानुसार निर्धारित गोला को काला करके किया जाएगा

परीक्षा में नकल की संभावना होने पर चेकिंग में विशेष एहतियात बरतना जरूरी

परीक्षार्थी का किसी भी विषय में प्राप्तांक 90 प्रतिशत हो तो उसकी भी गहराई से जांच हो

ऐसे कापियों पर को उप प्रधान परीक्षक को उपलब्ध कराया जाए, जिस पर वह अपनी आख्या अंकित करते हुए मूल्यांकन पुष्टि करे

मूल्यांकन के दौरान अंकेक्षण का कार्य 28 अप्रैल से ही चल रहा है। प्रत्येक दिन परीक्षकों द्वारा जंची हुई कापियों में से 15 प्रतिशत रैण्डम तरीके से उत्तरपुस्तिकाओं को निकालकर उसकी जांच कराए जाने की व्यवस्था की गई है। जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना को समाप्त किया जा सके।

-शैल यादव

सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद

Posted By: Inextlive