- योग गुरु ने किया 27वीं नेशनल कांफ्रेंस का शुभारंभ। इस दौरान योग गुरु लोगों से रुबरु हुए और आम जन को अंग दान के प्रति प्रेरित किया.

Meerut । इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि हर साल हजारों लोग ऐसी बीमारियों के कारण मर जाते हैं, जिन्हें अंग दान से उन्हें नया जीवन मिल सकता था। देश की करोड़ों की जनसंख्या में से मात्र 8 प्रतिशत लोग ही अंगदान करते हैं। शुक्रवार को नार्थ जोन चेप्टर ऑफ यूरोलोजिकल सोसाइटी ऑफ इण्डिया, यूरोलोजिकल सोसाइटी मेरठ और आनंद अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में 27वीं नेशनल कान्फ्रेंस का शुभारंभ योग गुरु बाबा रामदेव ने किया। पहले दिन सात राज्यों से आये प्रख्यात यूरोलोजिस्ट व यूरोसर्जन अपनी रिसर्च की जानकारियों का लाइव डैमो दिया।

 

बुरे डॉक्टरों से बचाव जरुरी

इस दौरान बाबा रामदेव ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बुरे डॉक्टरों और बुरे बाबाओं से बचना चाहिए। बाबा रामदेव ने अंगदान के महत्व को समझाने के लिए कहा कि मरने के बाद हमारा शरीर किसी काम का नही रहता। इसलिए हमें अपने अंगदान करने चाहिए। कार्यक्रम में नोटा के चेयरमैन डॉ। विमल भंडारी ने सभी चिकित्सकों को अंगदान की शपथ दिलाई।

 

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में डॉ। उत्तम मेरे, डॉ। अनिल गोयल, डॉ। अनिक एलेंस, डॉ। पीएन अरोड़ा, डॉ। सुभाष यादव आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive