श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर चला मतदाता जागरूकता अभियान

VARANASI

श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के बुलानाला कैंपस में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में छात्राओं को सेंट परसेंट वोटिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिसके बाद छात्राओं ने लोगों को पोस्टर और स्लोगंस के माध्यम से वोटिंग के लिए अवेयर किया। छात्राओं ने बेटी, बहु और माता सभी बने मतदाता स्लोगन से जागरूकता फैलायी।

मतदान करने की ली शपथ

इस अवसर पर इंटरनेशनल एथलीट एवं स्वीप की ब्रांड अम्बेसडर नीलू मिश्रा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के अंदर वह शक्ति है जिससे वह वोट कर अच्छी सरकार बनाने में सक्षम हैं। उन्होंने एक जनवरी ख्0क्7 को क्8 साल पूरा करने वाली छात्राओं को ख्ख् व ख्फ् अक्टूबर को अपने मतदान केंद्र पर जाकर या कॉलेज में मतदाता पंजीकरण केंद्र में अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला सहायक नोडल अधिकारी केके श्रीवास्तव ने आगामी विधानसभा चुनाव में 8भ् परसेंट वोटिंग के लिए युवा वोटर्स को आगे आने की अपील की। अंत में सभी ने मतदान करने की शपथ ली। स्वागत प्रिंसिपल डॉ। कुमकुम मालवीय, संचालन पवन कुमार सिंह व थैंक्स डॉ। सीमा अस्थाना ने दिया। इस अवसर पर डॉ। शुभा सक्सेना, डॉ। प्रतिमा त्रिपाठी, डॉ। नीता दिशावाल, डॉ। आकाश, डॉ। मनोरमा चित्रांशी, डॉ। विनीता पाण्डेय आदि उपस्थित रहीं।

Posted By: Inextlive