- आईएमए में आयोजित हुई अवार्ड सेरेमनी- 13 जून को होगी पासिंग आउट परेडदेहरादून:इंडियन मिलिट्री एकेडमी आईएमए में पीओपी का अंतिम पग भरने से पहले जेंटलमैन कैडेट्स को कड़ी ट्रेनिंग के बाद उनकी काबिलियत का ईनाम बढ़ा. वेडनसडे को अवार्ड सेरेमनी के दौरान कैडेट्स को व्य1ितगत उकृष्टता और रोलिंग ट्रॉफीज से नवाजा

- आईएमए में आयोजित हुई अवार्ड सेरेमनी

- 13 जून को होगी पासिंग आउट परेड

देहरादून:

इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) में पीओपी का अंतिम पग भरने से पहले जेंटलमैन कैडेट्स को कड़ी ट्रेनिंग के बाद उनकी काबिलियत का ईनाम बढ़ा। वेडनसडे को अवार्ड सेरेमनी के दौरान कैडेट्स को व्यक्तिगत उकृष्टता और रोलिंग ट्रॉफीज से नवाजा गया। एकेडमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नेगी ने भावी अफसरों को देश की आन, बान और शान की रक्षा का मंत्र दिया।

कैडेट्स में भरा देशप्रेम का जोश

आईएमए के खेत्रपाल ऑडिटोरियम में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में कमांडेंट ने कहा कि देश प्रत्येक युवा अधिकारी से तत्परता, दृढ़ता व वफादारी की उम्मीद रखता है। कहा कि नेतृत्व क्षमता कई गुणों का योग है। जिसमें आत्मविश्वास, नैतिकता, आत्मबलिदान, निष्पक्षता, पहलकदमी, निर्णय, साहस व गरिमा महत्वपूर्ण है। पदक विजेताओं को संबोधित करते उन्होंने कहा कि एक अधिकारी के लिए यह जरूरी है कि वह निष्पक्षता व खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धात्मक प्रवृत्ति बनाए रखे। कमान्डेंट ने कहा कि एक टीम के रूप में जीतने व उकृष्टता हासिल करने की प्रबल इच्छा हमेशा व्यक्ति में होनी चाहिए।

इंस्ट्रक्टर भी हुए सम्मानित

आईएमए की अवार्ड सेरेमनी में इंस्ट्रक्टर भी सम्मानित किए गए। इंस्ट्रक्टर ही कैडेट्स को एकेडमी में ट्रेनिंग देते हैं।

फॉरेन कैडेट्स को व्यक्तिगत उकृष्टता सम्मान

आईएमए अवार्ड सेरेमनी में विदेशी कैडेट्स को व्यक्तिगत उकृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। भारतीय कैडेट्स की तर्ज पर ही उन्हें भी ट्रेनिंग में काबिलियत का ईनाम मिला।

व्यक्तिगत उकृष्टता का सम्मान

मेडल उकृष्टता कैडेट

पैराशूट रेजीमेंट मेडल धैर्य एवं शारीरिक दृढ़ता सौरभ गुप्ता

9 जीआर मेडल मिलिट्री स्टडीज अभय कुमार बांका

सिख रेजीमेंट सिल्वर मेडल खेल आकाशदीप सिंह ढिल्लों

मराठा लाइ मेडल पीटी सक्षम राणा

राजपूत रेजीमेंट सिल्वर मेडल एकेडमिक्स सुमित सांगवान

सिख लाइ सिल्वर मेडल टर्नआउट एंड ड्रिल अजय सिंह डफोटी

कॉप्र्स ऑफ सिग्नल्स मेडल विज्ञान एवं युद्ध कौशल दिग्विजय सिंह शेखावत

राजपुताना राइफल मेडल नीतिगत दक्षता अíपत गर्ग

ब्रिगेड ऑफ द गार्डस मेडल सíवस सब्जेक्ट शिव कुमार सिंह चौहान

जाट रेजीमेंट सिल्वर मेडल ओक्यू संदीप कोरांगा

5 जीआर मेडल बेस्ट शॉट इन एलएमजी विनय मन्हास

8 जीआर मेडल वेपन ट्रेनिंग अíपत गर्ग

बुक प्राइज

अवार्ड-कैडेट

जर्नलिज्म क्लब-राहुल यादव

एकेडमिक्स-शिव कुमार सिंह चौहान

रोलिंग ट्रॉफी (व्यक्तिगत)

ट्रॉफी-उकृष्टता-कैडेट

ग्रेनेडियर्स ट्रॉफी- इन्सास राइफल-डी उमा महेश

मोटीवेशन ट्रॉफी-मोस्ट मोटिवेटेड-आकाशदीप सिंह ढिल्लों

राजा ऑफ फरीदकोट ट्राफी-बेस्ट इन इंसास एलएमजी-शिव कुमार सिंह चौहान

मेजर शैतान सिंह ट्रॉफी-बेस्ट इन वैपन ट्रेनिंग-बंकर शंकर उत्तमराव

डक्कन होर्स ट्रॉफी-बेस्ट राइडर-ओंकार दलवी

8वां कोर्स रीयूनियन ट्रॉफी-बेस्ट इन आइटी-लक्ष्य अहलावत

रोलिंग ट्रॉफी (कंपनी)

सर अलविन एजरा ट्रॉफी-फ‌र्स्ट इन वैपन ट्रेनिंग-कोहिमा

द नवाब ऑफ जोरा ट्रॉफी- सेकेंड इन वैपन ट्रेनिंग-नौशेरा

इंटर कंपनी फिजिकल ट्रेनिंग कप-फ‌र्स्ट इन फिजिकल ट्रेनिंग-सिंहगढ़

3वीं गोरखा रेजीमेंट ट्रॉफी-सेकेंड इन फिजिकल ट्रेनिंग-जैसोर

बर्मा आर्मी ट्रॉफी-फ‌र्स्ट इन स्पो‌र्ट्स-पुंछ एवं डोगराई

एयर चीफ मार्शल दिलबाग सिंह ट्रॉफी-सेकेंड इन स्पो‌र्ट्स-चुशुल

सेंट्रल इंडियन होर्स ट्रॉफी- फ‌र्स्ट इन इक्वेस्ट्रीअन-जैसोर

पीबीजी ट्रॉफी- सेंकेंड इन इक्वेस्ट्रीअन-अलामिन

गवर्नर ऑफ उत्तराखंड ट्रॉफी-फ‌र्स्ट इन एकेडमिक्स- केरन

एडीजी एइ ट्रॉफी-सेकेंड इन एकेडमिक्स-बसंतर

कुमाऊं ट्रॉफी-फ‌र्स्ट इन इंटर कंपनी चैम्पियनशिप-अलामिन एवं सिंहगढ़

चीफ ऑफ नेवल स्टाफ ट्रॉफी-फ‌र्स्ट इन प्रोफेशनल कंप्टीशन-अलामिन

बैनर

आर्मी कमांडर आरट्रैक बैनर-सेकेंड इन इंटर कंपनी चैम्पियनशिप-डोगराई कंपनी

कमान्डेंट बैनर-फ‌र्स्ट इन इंटर बटालियन चैम्पियनशिप-थिमय्या बटालियन

Posted By: Inextlive