-आईसीएसई व आईएसी स्टूडेंट्स को स्कूल मैनेजमेंट ने किया सम्मानित

JAMSHEDPUR: डीबीएमएस स्कूल मैनेजमेंट की ओर से बुधवार की सुबह स्कूल कैंपस में आईसीएसई व आईएससी में उत्तीर्ण होने वाले सभी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इस दौरान विषय वार सर्वाधिक अंक लाने वाले तथा स्ट्रीम वाइस टॉपरों को भी सम्मानित किया गया। इस विद्यालय से आईसीएसई में 98.ब् प्रतिशत अंक लाकर सिटी टॉपर व स्टेट का दूसरा टॉपर बनने वाले पीयूष अग्रवाल को गोल्ड मेडल और 98.ख् प्रतिशत अंक लाने वाले स्टेट के तीसरे टॉपर आयुष अग्रवाल को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया। इन दोनों स्टूडेंट्स को क्ख्वीं की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप देने की घोषणा की गई।

इन्हें भी मिला सम्मान

मौके पर जगप्रीत सिंह धंजल व नौशीन नाज को भौतिकी में 99 प्रतिशत अंक लाने के लिए फ्00 रुपए प्रति स्टूडेंट, अनमोल अग्रवाल, अंशुल चौधरी, अविनाश कुमार, जगप्रीत सिंह धंजल, केशव अग्रवाल, टेनी एंड वेद विनीज को कंप्यूटर साइंस में रिकार्ड नंबर लाने के लिए फ्00 रुपए प्रति स्टूडेंट, कॉमर्स सब्जेक्ट में क्00 अंक लाने वाली अंकिता कुमारी को भ्00 रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ख्म्0 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से डीबीएमएस स्कूल मैनेजमेंट की संयुक्त चेयरपर्सन ललिता चंद्रशेखर, बी चंद्रशेखर, सचिव ललित वरदराजन, प्रिंसिपल रजनी शेखर, पद्यमा शिव, पीके साहू, सहित कई सदस्य व टीचर्स उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive