देहरादून,

एसडीआरएफ के मासिक सम्मेलन में कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने जवानों को पुरस्कृत किया। चारधाम यात्रा में बेहतरीन कार्य व यात्रा का सफल संचालन करने के लिए जवानों को ये पुरस्कार दिए गए।

यात्रा के अनुभव किए साझा

जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ संस्थान में कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने चारधाम, कैलाश मानसरोवर, हेमकुंड यात्रा में तैनात जवानों से उनके अनुभव साझा किए। साथ ही जवानों से यात्रा को और सुगम और सुरक्षित करने के सुझाव भी लिए। वहीं एसडीआरएफ के मिशन जागृति के माध्यम से जन जागरूकता अभियानों पर भी चर्चा की। सम्मेलन के बाद कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने एसडीआरएफ सपोर्ट टीम के साथ रुद्रपुर उधमसिंह नगर में हाल में संपन्न हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में एसडीआरएफ जौलीग्रांट के रोहित परिहार ने बॉडी बि¨ल्डग में स्वर्ण पदक, राजेंद्र ने बा¨क्सग में स्वर्ण पदक, नंदन ने बॉडी बि¨ल्डग में रजत पदक, प्रेम सिंह ने कांस्य जीता था। मौके पर इंस्पेक्टर अजय भट्ट, जगदीश पंत, नरेंद्र आर्य, विकास पुंडीर, मीडिया प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक, एसआई प्रमोद रावत, भूपेंद्र गुसाई, नीरज चौहान आदि भी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive