- 98 वीं जयंती पर याद किए गए साहित्यकार डॉ। लक्ष्मी शंकर मिश्र

LUCKNOW:

डॉ.लक्ष्मी शंकर मिश्र निशंक की 98 वीं जयंती पर डॉ। लक्ष्मी शंकर मिश्र अध्ययन संस्थान ने शुक्रवार को हिंदी संस्थान के निराला सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में हिंदी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह को डॉ। लक्ष्मी शंकर मिश्र निशंक साहित्य सम्मान से नवाजा किया गया। उन्हें सम्मान के रूप में अंगवस्त्र, ग्यारह हजार रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चि²न भेंट किया गया। इस मौके पर निशंक की काव्य साधना पुस्तक और संस्थान की वार्षिक पत्रिका निशंक सुरभि का भी लोकार्पण हुआ। इस साहित्यिक अवसर पर एक व्याख्यान माला कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। जिसमें 'हिंदी कविता अतीत और वर्तमान' विषय पर शिवओम अंबर ने अपने विचार रखे। व्याख्यान की अध्यक्षता गोपाल चतुर्वेदी ने की जबकि हिंदी संस्थान के निदेशक मनीष शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में डॉ। कमला शंकर त्रिपाठी, प्रो। ऊषा सिन्हा, मुकुल मिश्र, डॉ। आलोक मिश्र और जाकिर अली रजनीश समेत कई साहित्यकारों ने लक्ष्मीशंकर मिश्र के बारे में अपने विचार रखे।

Posted By: Inextlive