-ट्रैफिक मंथ के समापन पर पुलिस लाइन में हुआ प्रोग्राम

-स्टूडेंट्स, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

ALLAHABAD: जाम में फंसते तो आप भी हैं। समय तो आपका भी बर्बाद होता है। ऐसे में रूल को फॉलो क्यों नहीं करते। खुद भी सुरक्षित रहें, जाम का कारण न बनें और दूसरों की मदद करें। ट्रैफिक मंथ के समापन अवसर पर रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रोग्राम में यही बातें पुलिस ऑफिसर्स ने पब्लिक, व्यापारी, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों व स्टूडेंट्स से कहीं। इस प्रोग्राम के चीफ गेस्ट आईजी जोन बृजभूषण थे। उन्होंने अनुशासित यातायात विकसित समाज का सूचक विषय पर विचार व्यक्त किए। कहा कि ट्रैफिक का अनुशासन सिर्फ पुलिस की ही जिम्मेदारी नहीं है। इस काम में समाज को भी आगे आना होगा।

कई संगठन हुए शामिल

मीटिंग में व्यापारिक संगठन, अपराध निरोधक कमेटी, नागरिक संगठन, एनएसएस व कई संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर एसटी ट्रैफिक बीबी चौरसिया व सीओ ट्रैफिक अलका भटनागर मौजूद थीं।

निबंध प्रतियोगिता सीनियर गु्रप : विकास द्विवेदी फ‌र्स्ट, प्रभात कुमार व कौशिकी सेकेंड, शिपा मरियम थर्ड

निबंध प्रतियोगिता जूनियर गु्रप : अभिषेक कुमार फ‌र्स्ट, मुस्कान पांडेय सेकेंड, अमन गुप्ता थर्ड

ड्राइंग-पेंटिंग सीनियर गु्रप : एलिस अंशु फ‌र्स्ट, सत्या जायसवाल सेकेंड, अभिषेक गुप्ता थर्ड

ड्राइंग पेंटिग जूनियर : अमिशी गुप्ता फ‌र्स्ट, साक्षी मिश्रा सेकेंड, शिवाजी थर्ड

वाद विवाद सीनियर : स्मृति फ‌र्स्ट, हर्ष नारायण मिश्र सेकेंड, निलेश मिश्र थर्ड

वाद विवाद जूनियर : आशुतोष फ‌र्स्ट, सर्वज्ञ पांडेय सेकेंड, सक्षम मदान थर्ड

Posted By: Inextlive