-गोरखनाथ इलाके में सुबह से ही लग गई सब्जी मंडी में भीड़

GORAKHPUR: अयोध्या फैसला आने से पहले गोखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। शनिवार को मंदिर में आने-जाने वाली फोर व्हीलर वाहनों को अच्छे से चेक करके इंट्री मिल रही थी। सुबह 10 बजे से अचानक से गोरखनाथ मंदिर गेट पर चेकिंग शुरू की गई। दूसरी तरफ मंदिर में शनिवार को भी हर दिन की तरह दर्शन करने वालों की भीड़ रही। फैसले को लेकर दर्शन करने वालों में कोई कमी नहीं आई।

सब्जी मंडी में लगी रही भीड़

गोरखनाथ इलाके में स्थित सब्जी मंडी में जहां हर दिन शाम को भीड़ लगती थी। शनिवार को सब्जी मंडी में सुबह ही खरीदारों की भीड़ जुट गई। सब्जी वाले भी हैरान परेशान जल्दी-जल्दी माल मंगवाकर दुकानदारी शुरू कर दी। कई दुकानदार तो पहले से तैयारी किए हुए थे। सबसे बड़ी बात ये थी कि हर किसी ने सब्जियां बढ़ाकर खरीदी।

किराना सेंटर पर भी लगी भीड़

गोरखनाथ इलाके के किराना स्टोर शनिवार सुबह खुल गए। दुकानों पर लम्बी-लम्बी लिस्ट लेकर कस्टमर्स भी सुबह से ही पहुंचते रहे। रसोई घर के सभी सामान की खुलकर खरीदारी लोगों ने की। दुकानदार भी थोक मंडी से और माल मंगाते रहे।

Posted By: Inextlive