अयोध्या में राम मंदिर का बहुप्रतीक्षित शिलान्यास आज प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी द्वारा किया जाएगा। भूमि पूजन के इस ऐतिहासिक पल पर रावण को समर्पित मंदिर भी 'जय श्री राम' के जयकारों से गूंज उठेगा। इस मंदिर की ओर से भी प्रसाद आदि बांटा जाएगा। यहां पढें पूरी खबर...


गौतम बुद्ध नगर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस समय राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रख रखेंगे उस पूरे देश में जय श्री राम के नारे सुनाई देंगे। खास बात तो यह है कि उस समय यूपी के बिसरख में रावण को समर्पित एक मंदिर भी 'जय श्री राम' के जयकारों से गूंज उठेगा। रावण राक्षसों का राजा था जो लंका में भगवान राम द्वारा मारा गया था। इस संबंध में रावण मंदिर के पुजारी महंत रामदास ने कहा हम अयोध्या में 'भूमि पूजन' समारोह के समापन के बाद मिठाई वितरित करेंगे। उन्होंने आगे कहा यदि रावण नहीं होता, तो कोई राम नहीं होता और भगवान राम की अनुपस्थिति में, किसी को भी रावण के बारे में कुछ भी पता नहीं होता। दोनों संस्थाएं आपस में जुड़ी हुई हैं। स्थानीय लोककथाओं के अनुसार, बिसरख रावण की जन्मभूमि है।


रावण को एक ज्ञानी व्यक्ति और कई क्षेत्रों का विशेषज्ञ बताया

रावण मंदिर के पुजारी महंत रामदास ने रावण को एक ज्ञानी व्यक्ति और कई क्षेत्रों का विशेषज्ञ बताया। यह भी कहा कि जब रावण ने सीता का अपहरण किया था तब उन्हें अशोक वाटिका में सुरक्षित रखा। वह माता सीता को अपने महल में नहीं ले गए।यह उनके चरित्र और महिलाओं की गरिमा को बनाए रखने के उनके निर्णय को दर्शाता है। बिसरख के मंदिर में भगवान शिव, पार्वती और कुबेर की मूर्तियां भी हैं। यह मंदिर रात के समय भी बंद नहीं होता है। यहां आने वाले भक्त भगवान शिव, कुबेर और यहां तक ​​कि रावण की पूजा करते हैं।मंदिर में आने वाले लगभग 20 प्रतिशत भक्त रावण को पूजतेबिसरख स्थित इस मंदिर में आने वाले लगभग 20 प्रतिशत भक्त रावण की पूजा करते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज राम मंदिर का बहुप्रतीक्षित शिलान्यास समारोह होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रख रखेंगे। बस कुछ ही देर में यहां भूमि पूजन होगा। इस भव्य आयोजन से पहले शहर भर के मंदिरों को रोशनी, दीयों और फूलों से सजाया गया है। सीएम योगी समेत कई नेता आज इस अवसर पर अयोध्या पहुंचे हैं। वहीं कई बड़े नेता वर्चुअल तरीके से भी इसमें शरीक हो जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: Ram Mandir Bhoomi Pujan पीतांबरी कुर्ता पहन अयोध्या पहुंचे पीएम, भूमि पूजन से पहले हनुमानगढ़ी में किया पूजन

Posted By: Shweta Mishra