Ayodhya Ram Mandir: एक तरफ जहां रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और मंदिर के उद्घाटन के लिए देश भर में 6000 निमंत्रण भेजे गए हैं। वहीं कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन्हें राम मंदिर का न्योता नहीं मिला। आईए देखें इस लिस्ट में किन मेगा स्टार्स के नाम शामिल हैं...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 6 दिन पहले से ही यानी 16 जनवरी से ही मंदिर परिसर में कई तरह की विधियां, हवन और पूजा लगातार चल रही हैं। आज यानी 22 जनवरी को रामलला की विग्रह पूजा होने के बाद, उनकी आंखों से पट्टी खोली गई और दुनियाभर से भक्तों ने रामलला के पहली बार दर्शन किए। राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई बड़ी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और मंदिर के उद्घाटन के लिए देश भर में 6,000 निमंत्रण भेजे गए हैं। जहां कई सेलेब्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वहीं कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन्हें राम मंदिर का न्योता नहीं मिला।

वहीं दूसरा नाम बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान का है। उन्हें भी राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह को भी अयोध्या आने का निमंत्रण सरकार की तरफ से नहीं भेजा गया है।

इस लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का भी है। उन्हें भी राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता नहीं मिला।

बॉलीवुड डायरेक्टर/प्रोड्यूसर करण जौहर को भी राम मंदिर आने का न्योता नहीं दिया गया है।

Posted By: Anjali Yadav