- एकेटीयू के 14 वें दीक्षांत में ग‌र्ल्स ने मारी बाजी

- दीक्षांत में बांटी गई 63 हजार से अधिक डिग्री

LUCKNOW : डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) के 14वें दीक्षांत समारोह में ग‌र्ल्स का दबदबा बरकरार रहा। ग‌र्ल्स ने 64 मेडल में से 38 मेडल पर अपनी जीत दर्ज करायी जबकि ब्वायज को 26 मेडल से ही संतोष करना पड़ा। वहीं दीक्षांत में पहली बार दिये गये चांसलर मेडल पर बीटेक में सर्वाधिक मा‌र्क्स हासिल करने वाली आयुषी अग्रवाल ने कब्जा जमाया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए दीक्षांत का शुभारंभ मंत्रोच्चारण से हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्म भूषण प्रो। वीके सारस्वत मौजूद थे। समारोह में गवर्नर राम नाईक ने स्टूडेंट्स को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक, रजिस्ट्रार पवन अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में नीति आयोग के सदस्य प्रो। वीके सारस्वत को गवर्नर ने डॉक्टरेड की मानद उपाधि से सम्मानित किया।

60 प्रतिशत मेडल पर छात्राओं का कब्जा

दीक्षांत में इस बार 63429 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गई। वहीं 64 स्टूडेंट्स को मेडल प्रदान किया गया। जिसमें 26 मेडल पर छात्रों ने व 38 मेडल पर छात्राओं को दिया। इस बार करीब 60 प्रतिशत मेडल पर छात्राओं का कब्जा किया, जबकि छात्रों को केवल 40 प्रतिशत मेडल मिला। पिछले बार के हिसाब से इस बार छात्राओं के मेडल पाने के प्रतिशत में गिरावट दर्ज हुई है। जहां पिछले बार 77 प्रतिशत मेडल प्राप्त हुए थे। इस बार 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

63 हजार को मिली डिग्री

कोर्स डिग्री

बी.टेक 50436

बीआर्क 154

बीफॉर्मा 1769

बीफेड 16

बीएफए 05

बीएचएमसीटी 01

एमबीए 7745

एमसीए 2643

एमफॉर्मा 142

एमटेक 352

एमआर्क 02

पीएचडी 47

कड़ी स्पर्धा से गुजरना होगा

गवर्नर राम नाईक ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में कड़ी स्पर्धा है। आपको इसमें आगे निकलना होगा। इसके लिए आपको अभी से एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा। उसे पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश लगातार करनी होगी। उन्होंने डिग्री प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को सफलता के चार मंत्र प्रदान किए।

पैदा करनी होगी अलग चाह

इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रो। सारस्वत ने स्टूडेंट्स को सफलता के गुण सिखाएं। उन्होंने कहा कि आगे अगर सफल इंजीनियर बनना है तो कुछ अलग सोचने और कुछ अलग करने की चाह पैदा करनी होगी। कहा कि आज 21वीं सदी में केवल पढ़ने या फिर आपके साक्षर होने से काम नहीं चलेगा। इसके साथ ही आपको कुछ अलग हटकर सोचना होगा। मुख्य अतिथि ने भावी इंजीनियर्स को 21 सदी के चैलेंज के बारे में बताया और कहा कि आज हर क्षेत्र में काफी चुनौतियां हैं।

72 कर्मियों को किया रेगूलर

दीक्षांत में एकेटीयू के वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक ने यूनिवर्सिटी की एनुअल रिपोर्ट रखी। जिसमें उन्होंने बताया कि बीते एक साल में यूनिवर्सिटी में कई बड़े परिवर्तन किए गए, जैसे मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटलाइज्ड किया गया। साथ ही एसईई में बायोमेट्रिक्स उपस्थिति लागू की गयी। वहीं सभी 72 कर्मचारियों को नियमित ि1कया गया।

सेल्फ फाइनेंस कॉलेज में इन्हें मिला गोल्ड

एसआर इंस्टीट्यूट लखनऊ के पुनित कुमार, एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद की आयुषी अग्रवाल, श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज लखनऊ के अभय द्विवेदी, एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद दीक्षा खन्ना, एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद की विशाखा गोयल, श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज लखनऊ की गौरांगी सक्सेना, उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल इंस्टीट्यूट कानपुर की रूबी गंगवार, विजन इंस्टीट्यूट अलीगढ़ की वंदना वैष्णेय, आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद के वीरेन्द्र सिंह, काशी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी की स्मृति गुप्ता, एचआर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट गाजियाबाद आशीष, हिन्दुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मथुरा रिक्की ओबरॉय, सुंदर दीप कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर गाजियाबाद शौर्य भटनागर, प्रणवीर सिंह इंस्टीट्यूट कानपुर शिल्पा शर्मा, इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस गाजियाबाद प्रियंका शर्मा, विद्या इंस्टीट्यूट मेरठ शैलजा शर्मा, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा के हिमांशू तिवारी।

इनको मिला सिल्वर मेडल

बीबीडीएनआईटीएम लखनऊ के यशवंत सिंह यादव, कृष्णा इंस्टीट्यूट गाजियाबाद की तनवी गोयल, ऐब्स इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद के सन्नी गर्ग, गलगोटिया इंस्टीट्यूट जीबी नगर के अंकित सिंह, मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेरठ की आयुषी कंसल, एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद प्रनद सेठ, उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल इंस्टीट्यूट कानपुर के सनी पाठक, आरआर इंस्टीट्यूट लखनऊ के संदीप कुमार, बीबीएनआईटीएम की शैलजा मौर्या, श्री गनपति इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रदीप कुमार, सुंदरदीप कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट गाजियाबाद के सौरभ शर्मा, डॉ। वीरेन्द्र स्वरूप इंस्टीट्यूट कानपुर की हिमानी गुप्ता, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज मुजफ्फरनगर की प्रियंका गर्ग, कृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग गाजियाबाद की कार्तिकी त्रिपाठी, विद्या इंस्टीट्यूट मेरठ की विदूषी गर्ग, आईडियल इंस्टीट्यूट गाजियाबाद की निधि सिन्हा।

इनको मिला ब्रॉज मेडल

एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद की अरुना शर्मा, कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद की प्रियंका वशिष्ठ, कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नीरज वाष्र्णेय, बीबीडीएनआईटीएम लखनऊ विशाल चंदेल, कृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग गाजियाबाद की झलक मित्तल, श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज लखनऊ के ललित तिवारी, उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल इंस्टीट्यूट कानपुर के प्रनव मजुंमदार, डॉ। अम्बेडकर इंस्टीट्यूट कानपुर के विपिन शुक्ल, एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी कानपुर की श्रृद्धा सिंह, एचआर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट गाजियाबाद प्रियंका रानी, कृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग गाजियाबाद यशी दीक्षित, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज मुजफ्फरनगर जसवीर कौर, गलगोटिया इंस्टीट्यूट जीबी नगर की नेहा भाटिया, कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी प्रगति रस्तोगी, कृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग गाजियाबाद वामिक भसीन।

गवर्नमेंट कॉलेज में इन्हें मिला मेडल

एमएमएम इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर की शीना को गोल्ड, भूमिका को सिल्वर, मोनिका को ब्रॉज मेडल। आईईटी लखनऊ के रिषभ गर्ग को गोल्ड, रितिका गुप्ता को सिल्वर, आयुषी गोयल को ब्रॉज। केएनआईटी सुल्तानपुर के उमंग भाटिया को गोल्ड, अवंतिका को सिल्वर, आदर्श को ब्रॉज। बीआईईटी झांसी की चारू ओबरॉय को गोल्ड, हिमांशु वर्मा को सिल्वर, प्रेरणा को ब्रॉज मेडल मिला। एचबीटीआई कानपुर रू अंकित अग्रवाल को गोल्डए ऐश्वर्या शुक्ल को सिल्वर शुभि को ब्रांज मिला।

Posted By: Inextlive