इस बात में कोई शक नहीं है कि आयुष्मान खुराना इस वक्त हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं। आयुष्मान का मानना है कि एक्टिंग करने के अलावा उनका मकसद लोगों को एंटरटेन करना भी है...


कानपुर (फीचर डेस्क)। कई लोगों का तो यहां तक कहना है कि वह अक्षय कुमार की राह पर चल रहे हैं यानि प्रोड्यूसर्स को यकीन रहता है कि अगर वह आयुष्मान पर पैसा लगाएंगे तो उनका नुकसान नहीं होगा। हाल ही में रिलीज हुई इस एक्टर की मूवी ड्रीम गर्ल भी जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रही है और बीते वीकेंड तक इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 43.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।अब महसूस होती है ज्यादा आजादी


आयुष्मान भी अपनी मूवी को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स से बेहद खुश हैं। उनका कहना है, 'ड्रीम गर्ल के लिए यह वीकेंड बेहद शानदार रहा है। लोगों से मिले इस प्यार से मैं बेहद एक्साइटेड हूं। यह अच्छे कंटेंट का जमाना है और ऑडियंस हर जॉनर में पहले से बिल्कुल अलग और एकदम नए कंटेंट को देखना चाहती है। मुझे खुशी है कि लोग उस तरह के सिनेमा से जुड़ रहे हैं, जिनमें मैं काम कर रहा हूं। इससे मुझे अपनी मूवीज को चुनने की और ज्यादा आजादी मिलती है।'बाला' मेकर्स पर लगा स्क्रिप्ट चोरी का आरोप, दर्ज हुआ केसखुश हूं कि मौका मिल रहा है लोगों को हंसाने का

मेरे लिए ड्रीम गर्ल एक ऐसी फिल्म है जो ऑडियंस को दिखाती है कि एक क्लीन फैमिली कॉमेडी किस तरह की होनी चाहिए। यह एक सॉलिड एंटरटेनर है और लोग इसे देखने के लिए अपनी पूरी फैमिली के साथ थिएटर जा सकते हैं। सही मायनों में यह पैसा वसूल फिल्म है। मेरे जैसा एक्टर हर तरीके से अपनी ऑडियंस को एंटरटेन करना चाहता है। इस साल की शुरुआत में मैंने आर्टिकल 15 के जरिए लोगों को सोचने और एक बहस छेडने के लिए इंस्पायर किया और अब ड्रीम गर्ल ने मुझे इस बार लोगों को हंसाने का मौका दिया है।'features@inext.co.in'Dream Girl' 'Chhichhore' weekend box office collection: आयुष्मान की फिल्म का जलवा कायम, श्रद्धा और सुशांत भी खुश

Posted By: Vandana Sharma