आयुष्मान खुराना की लगातार हिट हो रही फिल्में और साल 2018 के लिए अंधाधुन मूवी में बेस्‌ट एक्टर का अवार्ड मिलने के बाद उनके पांव जमीन पर नहीं टिक रहे थे। इसलिए एक्टर ने अपनी फीस में करीब तीन गुना बढ़ोतरी कर दी है...


कानपुर। नेशनल अवाॅर्ड और लगातार हिट हो रही अपनी फिल्मों से आयुष्मान की ब्रैंड वैल्यू बढ़ गई है। इसलिए एक्टर ने ऐड शूट करने के लिए अपने रेट में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि इस बार उनके हाथ एक बड़ा मौका लगा है। दरअसल उन्होंने एक ऐड शूट के लिए 3.5 करोड़ रुपये की डील की है। मालूम हो कि आयुष्मान पहले 90 लाख से 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करते थे। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार उनकी टीम ने कहा कि वो 3.5 करोड़ रुपये से नीचे कोई डील नहीं करेंगे। अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो अपनी नेक्स्ट फिल्म के लिए कितना चार्ज करेंगे।डायरेक्टर्स कर रहे नोटिस
आयुष्मान खुराना की पिछली कई फिल्में लगातार हिट होने से एक्टर की डिमांड और उनका नाम इंडस्ट्री में दोनों ही आगे बढ़ रहा है। 'आर्टिकल 15', 'बधाई हो', 'अंधाधुन' और 'शुभ मंगल सावधान' की अपार सक्सेस और हाल ही में बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जीतने के बाद लगता है एक्टर ने अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी है। कुछ दिनों पहले आयुष्मान ने बतौर एम्बेसडर टीवीसी कंपनी के लिए एक ऐड शूट किया था। ब्रैंड वैल्यू बढ़ने से आयुष्मान ने अपने दाम में भी बढ़ोतरी कर दी है। उनकी फीस बढ़ा देने वाली बात फिल्म इंडस्ट्री का हर डायरेक्टर इस वक्त नोटिस कर रहा होगा। वहीं बात करें उनकी अगली फिल्म की तो वो 'ड्रीम गर्ल' है। 'ड्रीम गर्ल' का ट्रेलर अभी हाल ही में लाॅन्च हुआ है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। सामने आया आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीमगर्ल का ट्रेलर हंस हंस कर हो जायेंगे लोटपोटमहिला की आवाज निकालने में हुई ये परेशानियांफिल्म में आयुष्मान एक वाॅयस आर्टिस्ट की भूमिका निभाते नजर आएंगे। आयुष्मान ने अपनी आने वाली फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को लेकर बताया, 'फिल्म में मैंने 25 परसेंट डायलाॅग महिला की आवाज में दिए हैं। जैसा कि सभी को पता है कि मैं रेडियो बैकग्राउंड से हूं तो ये काम मेरे लिए थोड़ा आसान हो जाता है। मैं अपनी आवाज को आसानी से मोड्यूलेट कर लेता हूं। मैंने इसके लिए कई वीडियोज देखे जिनमें आदमी, महिलाओं की आवाज में बात करके प्रैंक करते हैं। डायलाॅग डिलीवरी के वक्त सबसे बड़ा चैलेंज था राइट नोट पकड़ना।'National Film Awards 2019 : गुजराती फिल्म 'हिलारो' बेस्ट फिल्म, आयुष्मान और विकी को बेस्ट एक्टर का खिताब

Posted By: Vandana Sharma