समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने सोमवार को लोकसभा में भाजपा की रमा देवी के खिलाफ अपनी अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगी।उन्होंने कहा कि रमा देवी मेरी बहन की तरह है।


नई दिल्ली (एएनआई)। भाजपा की रमा देवी पर हाल ही अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा नेता आजम खान ने तीखी आलोचनाओं का सामना करने के बाद आज लोकसभा में माफी मांगी है। रामपुर से सांसद आजम खान ने माफी मांगते हुए कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि वह मेरी बहन की तरह है। मेरे मन में चेयर के प्रति कोई बुरा इरादा नहीं है। सदन को पता है कि मेरा किस तरह का आचरण है, अगर चेयर अभी भी सोचती है कि मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं इसके लिए माफी चाहता हूं।  संसद के बाहर भी बोलते आजम


हालांकि रमा देवी आजम खान की पहले मांगी गई माफी से संतुष्ट नहीं थीं और उन्होंने कहा कि उनके द्वारा की टिप्पणी से पूरे भारत में लोग आहत हैं। खास बात तो यह है कि आजम खान की टिप्पणी ने भारत में महिलाओं और पुरुषों दोनों को आहत किया है। वह इसे नहीं समझेंगे। वह संसद के बाहर भी बोलते हैं। इनकी आदत बिगड़ी हुई है। जरूरत से ज्यादा बिगड़ी हुई है। रमा देवी ने यह भी कहा कि मैं एक दलित लाॅमेकर हूं और काफी संघर्ष के बाद यहां तक ​​पहुंची हूं। सदन सभी के समर्थन से चलता

आजम खान जो चाहते हैं, बोलते हैं, यह सही नहीं है। मैं इस तरह की टिप्पणी सुनने के लिए यहां नहीं आई हूं। आजम खान और रमा देवी के बयानों के बाद लोकसभा स्पीकर ने ओम बिड़ला ने कहा कि यह सदन सभी का है और यह सभी के समर्थन से चलता है। सदस्यों को सदन की गरिमा को प्रभावित करने वाली भाषा बोलने से बचना चाहिए। अध्यक्ष आपकी है और इसकी प्रतिष्ठा बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि आप इस ओर ध्यान दें।  आजम खान की टिप्पणी के बाद बीजेपी सांसद रमा देवी बोलीं, स्पीकर से करूंगी सदन से निष्काषित करने का अनुरोधअाजम खान चाैतरफा घिर गए बता दें कि 25 जुलाई को रमा देवी लोकसभा में ट्रिपल तालक बिल पर बहस की अध्यक्षत कर रही थीं। इस दाैरान आजम खान ने उनके खिलाफ एक अभद्र टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद अाजम खान चाैतरफा घिर गए थे।भाजपा सांसदों ने उनसे इस मामले में माफी मांगने की बात कही थी लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी। इस मामले में आजम खान का कहना था कि अगर उन्होंने कुछ भी अन-पार्लियामेंट्री कहा है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं, देश की सभी महिलाओं से मांफी मांगें आजम खान

Posted By: Shweta Mishra