आजम खां के खिलाफ डकैती व भैंस चोरी का मुकदमा
Updated Date: Fri, 30 Aug 2019 10:03 AM (IST)समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां के खिलाफ डकैती व भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आजम पर अब तक 64 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
लखनऊ (ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रामपुर पुलिस ने अब उनके खिलाफ चार पीडि़तों की शिकायत पर डकैती, हत्या, भैंस चोरी समेत विभिन्न धाराओं में चार एफआईआर दर्ज की हैं। आजम के अलावा इन मुकदमों में तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन समेत उनके कई समर्थकों को नामजद किया गया है।घर पर चलवा दिया बुलडोजर
रामपुर के शहर कोतवाली में घोसियान निवासी नन्हे ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बीती 15 अक्टूबर, 2016 को तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन खां, एसओजी सिपाही धर्मेंद्र, ठेकेदार इस्लाम, वीरेंद्र गोयल, फसाहत अली खां शानू व 20-30 अन्य लोग उनके घर पर भारी पुलिस फोर्स के साथ आए और कहा कि यह जगह आजम खां ने ले ली है। यहां उनका स्कूल बनना है, फौरन जगह खाली कर दो, वर्ना फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिए जाओगे। इन लोगों ने बुरी तरह मारा-पीटा। महिलाओं के भी कपड़े फट गए। उनके घर में रखा सामान, चार तोले सोने के जेवर और दो हजार रुपये भी लूट लिए। इसके बाद घर पर बुलडोजर चलवा दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और धमकाकर थाने से भगा दिया। पुलिस ने नन्ने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली।
हत्या, लूटपाट के साथ भैंस चोरी कर ले गएआसिफ अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वे लोग नवाब रजा अली खां के यतीमखाने में वक्फ की जमीन पर मकान बनाकर रहते थे। बीती 15 अक्टूबर 2016 को सुबह 5.15 बजे तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन खां, एसओजी सिपाही धर्मेंद्र, ठेकेदार इस्लाम, वीरेंद्र गोयल, फसाहत अली खां शानू व 20-30 अन्य लोग उनके घर पर भारी पुलिस फोर्स के साथ उसके घर पहुंचे और कहा कि यह जमीन हमारी है। इसके बाद उन लोगों ने उसे व परिजनों को बेरहमी से पीटा जिसमें घायल आसिफ की बुजुर्ग मां ने दो दिन बाद दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपियों ने 25 हजार रुपये व अन्य सामान लूट लिया और घर पर बंधी भैंस भी चोरी कर ली। जाते वक्त आरोपियों ने उसके घर पर बुलडोजर चलवा दिया। इसी तरह मन्ने, मुबारक अली ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक डॉ। अजय पाल शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट जांच पड़ताल के बाद दर्ज की गई हैं। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।अब तक दर्ज हो चुके हैं 64 मुकदमे
लोकसभा चुनाव के दौरान ही आपत्तिजनक भाषण देने और आचार संहिता के उल्लंघन में आजम खां के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने शुरू हो गए थे। इसके बाद जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जाने के भी 30 मुकदमे दर्ज हुए, जबकि 10 मुकदमे चुनाव से पहले के चल रहे हैं। अब डकैती के मुकदमे भी दर्ज हो गए हैं। इस तरह अब तक उनके खिलाफ थानों में 64 मुकदमे दायर हो चुके हैं।lucknow@inext.co.in