एसपी नेता और यूपी के अर्बन डेवलेपमेंट मिनिस्‍टर आजम खान ने अमेरिका के बॉस्टन एयरपोर्ट पर हुई पूछताछ के लिए सलमान खुर्शीद को जिम्‍मेदार ठहराया है. आजम ने खुर्शीद पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्‍होंने मेरे खिलाफ साजिश रची.


उनके इशारे पर ही मुझसे पूछताछ की गई. वहीं आजम ने कहा कि कि सपा चीफ मुलायम सिंह जानते हैं कि अमेरिकी में उनके साथ क्या हुआ और इस घटना के पीछे कौन है. गवर्नमेंट को धमकी देते हुए कहा कि सपा जल्द ही यूपीए को सपोर्ट पर कोई डिसीजन लेगी. आजम खान ने कहा कि अमेरिका रवाना होने से 24 घंटे पहले अमेरिका ने मुझे, मेरी वाइफ और बच्चों को 10 साल का वीजा दिया था. सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि क्या पहले पता नहीं किया गया था कि मैं आतंकी हूं या नहीं? मुझे शक है कि दोनों गवर्नमेंट की सहमति से मेरा अपमान हुआ. ये जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज लगती है, क्योंकि देश में अपमान की कोशिशें नाकाम रही हैं. इसलिए विदेश में उनके साथ बदसलूकी की गई.


आजम खान को अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोके जाने के मामले को फॉरेन मिनिस्टर सलमान खुर्शीद ने कोई तवज्जो नहीं दी थी. खुर्शीद ने कहा था कि अमेरिका में जर्नी करने के लिए कड़े इमिग्रेशन प्रोसेस से गुजरना एक जरूरत है.

उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया ने अमेरिका से ऐसे मामलों में हमेशा से शिष्टाचार बरते जाने का आग्रह किया है. अगर किसी के भी साथ नॉर्मल प्रॉसेस से अलग बर्ताव हुआ है तो गवर्नमेंट हर सिटीजन के लिए इस मुद्दे को उठाएगी, न कि सिर्फ किसी खास इंसान के लिए. खुर्शीद के इसी बयान के बाद से आजम खान और केन्द्रीय मंत्री के बीच तानातनी शुरु हो गई.

Posted By: Garima Shukla