भारतीय हॉकी टीम ने शुक्रवार को सुल्‍तान अजलान शाह कप में मेजबान मलेशिया को हराकर 7वीं बार फाइनल में इंट्री मार ली है। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को सिर्फ एक जीत चाहिए थी और भारतीय टीम ने यह कर दिखाया।


ऑस्ट्रेलिया से होगी खिताबी भिड़ंतभारत ने सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के करो या मरो के मुकाबले में मेजबान मलेशिया को 6-1 से पराजित किया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सातवीं बार खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। तीसरे स्थान के मैच में मलेशिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा।पांच बार जीता है कपफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को केवल जीत जरूरी थी, जबकि मलेशिया को आठ गोल के अंतर से जीतना था। मैच में भारत की ओर से रमनदीप सिंह (25वें, 39वें), निकिन थिमैया (तीसरे), हरजीत¨सह (सातवें), दानिश मुज्तबा (27वें) और तलविंदर सिंह (50वें मिनट) ने गोल दागे। मलेशिया की ओर से एकमात्र गोल 46वें मिनट में शहरिल सबाह ने किया। भारत पांच बार खिताब जीत चुका है जबकि एक बार उपविजेता रहा है। इसके अलावा टीम इंडिया ने 6 बार तीसरे स्थान पर रहकर संतोष किया है।
inextlive from Sports News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari