-संयुक्त बीएड एंट्रेंस एग्जाम आज, डिस्ट्रिक्ट में 52 सेंटर्स पर 26 हजार कैंडीडेट देंगे एग्जाम

VARANASI

राज्यस्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा तीन मई को दो पालियों में होगी। ख्म्000 कैंडीडेट्स के लिए डिस्ट्रिक्ट में भ्ख् सेंटर बनाए गए हैं। नोडल केंद्र काशी विद्यापीठ ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर लेने का दावा किया है। संयुक्त बीएड एंटे्रंस एग्जाम में माइनस मार्किंग रहेगा। तीन क्वेश्चन गलत होने पर एक अंक काट लिए जाएंगे। यानी एक क्वेश्चन गलत होने पर प्वाइंट ख्भ् अंक कटेंगे। ऐसे में कैंडीडेट्स को सोच समझ कर सवालों का जवाब देने की सलाह दी गई है। लास्ट ईयर एंट्रेंस एग्जाम में एक नंबर पाने वाले कैंडीडेट्स का एडमिशन लेने के बावजूद कई बीएड कॉलेजेज की सीटें खाली रह गई थी। इसे देखते हुए कुछ बीएड कॉलेजेज ने एंट्रेंस एग्जाम में माइनस मार्किंग को लेकर सवाल खड़ा किया है।

सेंटर्स का इंस्पेक्शन

नोडल अधिकारी रजिस्ट्रार ओमप्रकाश, नोडल समन्वयक प्रो। चतुर्भुज नाथ तिवारी, पर्यवेक्षक प्रो। राजीव मनोहर व प्रो। अलका मिश्रा ने मंगलवार को विभिन्न सेंटर्स का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने सिटिंग प्लान सहित अन्य व्यवस्थाएं देखी। परीक्षा के मद्देनजर गैर जनपद के तमाम परीक्षार्थी मंगलवार को ही बनारस आ गए हैं। परेशानी से बचने के लिए कई अभ्यर्थी मंगलवार को केंद्र देखने पहुंचे थे।

एक नजर

-डिस्ट्रिक्ट में भ्ख् सेंटर

-ख्म्,000 कैंडीडेट्स देंगे एग्जाम

-फ‌र्स्ट शिफ्ट सुबह आठ से क्क् तक

-सेकेंड शिफ्ट दोपहर एक से शाम चार बजे तक

-कैंडिडेट्स को प्रतियों में लाना होगा एडमिट कार्ड

-एग्जाम स्टार्ट होने के आधा घंटा बाद तक प्रवेश की अनुमति

-परीक्षा अवधि में केंद्रों से भ्00 मीटर की परिधि में बंद रहेंगी फोटो स्टेट, साइबर कैफे व पीसीओ की दुकानें

Posted By: Inextlive