Jamshedpur : एक तरफ कोल्हान यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन सेंट्रलाइज्ड बीएड इंट्रेंस एग्जाम को लेकर गवर्नर हाउस द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने की तैयारी में लगा है तो दूसरी ओर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज इस मामले को लेकर कंट्रोवर्सी क्रिएट करने से पीछे नहीं हट रहा. वीमेंस कॉलेज की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ सुमिता मुखर्जी का कहना है कि यूनिवर्सिटी चाहे कोई भी स्टेप ले पर वे इलेक्शन के बाद बीएड इंट्रेंस का प्रोसेस स्टार्ट कर देंगी.

उठ गया है सवाल
केयू एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि सेंट्रलाइज्ड इंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट होने की स्थिति में वीमेंस कॉलेज का एग्जाम और रिजल्ट कैंसिल कर दिया जाएगा और कॉलेज को सेंट्रलाइज्ड एग्जाम में शामिल होना होगा। शॉकिंग एस्पेक्ट तो यह है कि जिस ऑटोनॉमस स्टेटस को बेस बनाकर वीमेंस कॉलेज खुद को सेंट्रलाइज्ड इंट्रेंस से अलग कर रहा है अब तो उसी स्टेटस पर सवाल उठ गया है। बड़ा सवाल यह है कि क्या अभी भी वीमेंस कॉलेज की ऑटोनॉमी बरकरार है।


न गवर्निंग बॉडी, न कमीशन प्रिंसिपल और न ही एकेडमिक काउंसिल का पता
वीमेंस कॉलेज के पास फिलहाल परमानेंट (कमीशन) प्रिंसिपल है, लास्ट इयर अगस्त के बाद गवर्निंग बॉडी की मीटिंग नहीं हुई और एकेडमिक काउंसिल का भी पता नहीं है। ऑटोनॉमस स्टेटस को कंटीन्यू रखने के लिए इन सभी का होना जरूरी है। गवर्निंग बॉडी में यूजीसी का नॉमिनी होता है जो सारी चीजों को देखता है। इस साल मार्च में कॉलेज की फाइनांसियल ऑटोनॉमी तो खत्म हो चुकी है। जहां तक एकेडमिक ऑटोनॉमी की बात है तो जून तक यह भी फाइनल होना है। इससे पहले यूनिवर्सिटी द्वारा कॉलेज में रिव्यू कमिटी भेजेगा, इसके बाद सिंडिकेट और सिनेट में इसे रखा जाएगा फिर गवर्नमेंट से एनओसी मिलेगा तब जाकर मामला यूजीसी की ऑटोनॉमस कमिटी के सामने रखी जाएगी। फिलहाल प्रोसेस स्टार्ट भी नहीं हो पाया है जिस वजह से इस सेशन में ऑटोनॉमस का स्टेटस बचा रहना मुश्किल लग रहा है।

कैंसिल हुआ एग्जाम तो स्टूडेंट्स को होगा नुकसान
वीमेंस कॉलेज बीएड एडमिशन को लेकर जल्दबाजी में तो है पर इस जल्दबाजी का नुकसान बाद में स्टूडेंट्स को हो सकता है। अगर केयू को गवर्नर हाउस से सेंट्रलाइजल्ड बीएड इंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करने का परमिशन मिल गया तो वीमेंस कॉलेज द्वारा कंडक्ट किए गए इंट्रेंस एग्जाम और उसके रिजल्ट को कैंसिल किया जा सकता है। केयू एडमिनिस्ट्रेशन ने क्लियर कर दिया है कि सेंट्रलाइज्ड बीएड इंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट होने की स्थिति में वीमेंस कॉलेज को भी उसमें शामिल होना होगा। अगर ऐसा हुआ तो सबसे ज्यादा नुकसान स्टूडेंट्स को होगा। कॉलेज को स्टूडेंट्स की परेशानी के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

यूनिवर्सिटी क्या कर रही है इससे मुझे मतलब नहीं। हम इलेक्शन तक वेट करेंगे और उसके बाद बीएड इंट्रेंस टेस्ट का प्रोसेस स्टार्ट कर देंगे।  
- डॉ सुमिता मुखर्जी, प्रोफेसर इंचार्ज, जेडब्ल्यूसी


गवर्नर हाउस को जवाब भेजा जा रहा है उसके बाद वहां से जो इंस्ट्रक्शन आएगा उसे फॉलो किया जाएगा। अगर सेंट्रलाइज्ड इंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट हुआ तो निश्चित ही वीमेंस कॉलेज को उसमें शामिल होना होगा। कॉलेज ने पहले एग्जाम कंडक्ट किया तो उसे कैंसिल कर दिया जाएगा।
- आलोक गोयल, एक्टिंग वीसी, केयू

Report by :amit.choudhary@inext.co.in

Posted By: Inextlive