-पहली बार बीएड होंगे ऑनलाइन आवेदन

- 22 जून से 11 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे

þdehradun@inext.co.in

DEHRADUN: सेशन ख्0क्भ्-क्म् में बीएड करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी ने पहली बार बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा कराने की व्यवस्था की है। कैंडिडेट्स ख्ख् जून से क्क् जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।

एंट्रेंस एग्जाम ऑर्गनाइज होगा

ख् अगस्त को यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड क्8 कॉलेजेज की ख्800 सीट्स के लिए गढ़वाल के क्0 शहरों के क्क् सेंटर्स पर एंट्रेंस एग्जाम ऑर्गनाइज होगा। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा। उदय सिंह रावत ने बताया कि कैंडिडेट्स की सहूलियत को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिया गया है। ख्ख् जून से क्क् जुलाई तक कैंडिडेट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। कैंडिडेट्स ऑनलाइन, ई चालान और ड्राफ्ट के जरिए फीस जमा करा सकते हैं। फीस क्भ् जुलाई तक जमा की सकती है।

यह है फीस डीटेल्स

जनरल और ओबीसी के लिए - 700 रुपए

एससी/एसटी व पीएच के लिए- फ्भ्0 रुपए

इन सेंटर्स पर होगा एग्जाम

एग्जाम के लिए रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश, गोपेश्वर, अगस्त्यमुनि, श्रीनगर, कोटद्वार, नई टिहरी, उत्तरकाशी और डाकपत्थर में सेंटर बनाए जाएंगे। देहरादून में ख् सेंटर्स पर एग्जाम ऑर्गनाइज होगा।

Posted By: Inextlive