छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : गुरुवार को एक छात्रा ने कॉलेज का शिक्षण शुल्क जमा नहीं कर पाने के कारण तनाव में आकर फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। घटना एमजीएम थाना क्षेत्र के बेताकोचा गांव की है। बिंदु सिंह सालबनी स्थित यामिनीकांत बीएड कॉलेज की छात्रा थी। उसे शुक्रवार तक फीस के रूप में कॉलेज में 30 हजार रुपये जमा कराने थे।

बैंक से मिले मात्र तीन हजार

छात्रा का सिंहभूम ग्रामीण बैंक में खाता था। छात्रा के भाई वृंदावन सिंह ने बताया कि उसकी बहन पैसे निकालने के लिए कई बार बैंक गई, लेकिन उसे मात्र तीन हजार रुपये ही मिले। बिंदु ने अपने घर में बताया था कि उसे कॉलेज ने 30 हजार रुपये नकद जमा करने को कहा है। कॉलेज में फी जमा नहीं हो पाने और अपनी पढ़ाई छूट जाने से बिंदु तनाव में आ गई और अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

नकद फीस जमा करने की नहीं थी शर्त

वहीं यामिनीकांत बीएड कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कॉलेज ने कभी विद्यार्थियों पर केवल नकद ही जमा करने की शर्त नहीं थोपी थी। कॉलेज में चेक व डिमांड ड्राफ्ट भी लिए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive